- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- बगैर मास्क के बाहर घूमते पाये गये...
बगैर मास्क के बाहर घूमते पाये गये व्यक्तियो पर सख्ती के साथ करें जुर्माना - कोरोना प्रभारी आकाश त्रिपाठी
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। रीवा संभाग के कोरोना प्रभारी श्री आकाश त्रिपाठी आईएएस ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित कोविड-19 की समीक्षा बैठक मे कहा कि जिले मे कार्यरत एनसीएल एनटीपीसी चिकित्सालयो मे कोरोना के ईलाज की व्यवस्था सुरू करे घर से बाहर निकलने पर मास्क की अनिवार्यता का जिले मे कड़ाई से पालन कराये बगैर मास्क बाहर घूमते पाये गये व्यक्तियो से सख्ती के साथ जुर्माना वशूलने की कार्यवही की जाये। बैठक मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले मे की गई व्यवस्थाओ के साथ वर्तमान समय मे जिले कुल पाये कोरोना पाजीटिव व्यक्तियो की संख्या के साथ ही कोरोना से स्वास्थ्य होकर घर वापस जाने वाले व्यक्तियो के संबंध मे अवगत कराया। उन्होने बताया कि जिले की सीमाओ पर बनाये गये चेकपोस्टो पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये है बाहर से आने वाले व्यक्तियो पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है । उन्होने बताया कि जिले मे 14 दिनो के होमक्वारेटाईन नियमो का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय के साथ ही नेहरू चिकित्सालय एवं एनटीपीसी विन्ध्यनगर के चिकित्सालय मे कोरोनो संक्रमण की जॉच व्यवस्था सुरू कराने की कार्यवाही की जा रही है। चिकित्सालयो मे आईसोलेषन वार्ड तैयार कराये गये है। उन्होने बताया कि फीवर क्लीनिक भी प्रमुख स्थानो पर बनाये गये है जिले मे आरआरटी टीम का गठन किया गया है जो प्रति दिन संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान करने का कार्य कर रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस एवं राजस्व की टीम संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए संयुक्त रूप से भ्रमण कर कार्यवाही कर रही है।चेकपोस्टो पर सघनता पूर्वक बाहर से आने वाले व्यक्तियो की स्वास्थ्य जॉच कराई जा रही है क्वारेनटाईन नियमो का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। सभी प्रकार की जानकारियो से अवगत होने के पश्चात कोरोना प्रभारी रीवा संभाग श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिले मे की गई अच्छी व्यवस्था का परिणाम है कि जिले मे संक्रमित व्यक्तियो की संख्या कम है। उन्होने कहा कि अगे भी इसी तरह से व्यवस्था को बनाये रखे । श्री त्रिपाठी ने कहा कि संम्पन्न परिवारो के जो लोग सरकारी चिकित्सालय मे कोरोना का ईलाज कराने से कतराते है वे निजी चिकित्सालयो मे जॉच एवं ईलाज करा सकेगे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि संम्पन्न परिवारो के लिए शहर के होटलो तथा पर्याप्त व्यवस्था होने पर उनके घरो मे ही क्वारेनटाईन, आईसोलेशन किये जाने की व्यवस्था कराये।कोरोना प्रभारी श्री त्रिपाठी ने जिले मे कोरोना वायरस के बड़ते संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु की गई व्यवस्थाओ की विंदुवार समीक्षा करते हुये कहा कि कोविड-19 से पिड़ित व्यक्ति के प्रति संवेदना दिखाये। उन्होने कहा कि जनता के व्यवहार को बदलने की आवश्यकता है। उन्होने जिले मे संचालित फीवर क्लीनिको का प्रचार प्रसार प्रभावी तरीके से करने के साथ ही बाहर से आने वाले लोगो की स्क्रीनिंग सैम्पलिंग तथा जॉच तत्परता से करने का निर्देश दिया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि पाजीटिव मरीज मिलने पर उनके सभी संम्पर्को की पहचान कर स्क्रीनिंग सैम्पलिंग एवं जॉच का कार्य तत्परता से करे उन्होने पाजीटिव एवं संदिग्ध मरीजो को लंक्षण के आधार पर अलग अलग केन्द्रो मे रखने का निर्देश दिया। प्रभारी अधिकारी ने कोविड केयर सेटर मे मेडिकल स्टाफ के साथ एक डाक्टर की तैनाती करने एवं भर्ती मरीजो के खान पान तथा सेटर मे साफ सफाई का व्यवस्था समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि नगर निगम एवं राजस्व,पुलिस की टीम संयुक्त रूप से शहर का भ्रमण करे अगर कोई दुकानदार बिना मास्क लगाये सामन की बिक्री करते पाया जाये तो उसकी दुकान तीन दिन के लिए बंद करे।हाट बाजारो मे भी भ्रमण करे बिना मास्क के पाये गये व्यक्तियो पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करे। आम जनो मे सामजिक दूरी के नियमो का पालन करने के साथ साथ आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलने तथा अपने त्योहार को घरो मे ही मनाने के लिए प्रेरित किया करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडे, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, निगमायुक्त आर.पी सिंह, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर रवि मालवीय, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी आर.पी पटेल,तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा, डीपीएम सुधाशु मिश्रा, नगर निगम के उपायुक्त आर.पी वैश्य, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल आदि उपस्थित रहे।
Created On :   24 July 2020 2:54 PM IST