- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- बाइक को बचाने के प्रयास में पलटी...
बाइक को बचाने के प्रयास में पलटी मिनी बस 28 यात्री घायल, दो बच्चे एवं 3 महिलाएं गंभीर
डिजिटल डेस्क छतरपुर/नौगांव । नौगांव से छतरपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की वजह बस चालक द्वारा बस तेज रफ्तार से चलाने एवं एक बाइक सवार को बचाने के लिए बस की स्टीयरिंग घुमा देना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नौगांव से छतरपुर की ओर आ रही बस क्रमांक एमपी16 पी 0294 जब नेशनल हाइवे 75 पर नवोदय विद्यालय के पास पहुंची, तो यकायक बस को ओवरटेक करने के दौरान छतरपुर की ओर जा रही एक मोटर साइकिल बस के सामने आ गई। मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने तेज रफ्तार बस की स्टीयरिंग मोड़ दी। इससे चालक का बस पर नियंत्रण खत्म हो गया। बस के सड़क से उतरते ही सामने पीपल का पेड़ आ गया। बस पेड़ से न टकरा जाए, इसलिए ड्राइवर ने फिर इसकी स्टीयरिंग मोड़ दी। इससे बस पलट गई। इसके बाद बस के अंदर बैठे यात्रियों की चीख पुकार सुनाई देने लगी। घटना को देखते ही राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
प्रशासन और पुलिस बल पहुंचा मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बीबी गंगेेले, तहसीलदार बीपी सिंह, एसडीओपी श्रीनाथ सिंह बघेल, थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। डायल 100 सहित 108 भी पहुंच गई। घायलों को देखने के लिए विधायक नीरज दीक्षित भी अस्पताल पहुंचे।
नवोदय स्कूल की हुई थी छुट्टी, वहां के स्टाफ और राहगीरों ने घायलों को बस से निकाला
36 सीटर बस विनय कुमार द्विवेदी कमला कालोनी छतरपुर के नाम पर दर्ज है। जिस वक्त बस पलटी, तभी नवोदय विद्यालय की छुट्टी हुई थी। स्कूल का पूरा स्टाफ कैंपस में खड़ा था। जैसे ही नवोदय स्कूल के स्टाफ ने चीख पुकार सुनी तो वह बाहर की ओर भागे। उन्होंने जैसे ही बस पलटी देखी तो तत्काल बस के शीशे तोड़ते हुए घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। उधर राहगीरों ने भी जैसे ही बस को पलटा देखा तो वह भी रुक गए। वे भी घायलों को बस से निकालने में जुट गए। घटना की जानकारी जैसे ही नौगांव नगर में फैली तत्काल दो दर्जन से अधिक लोग घटना स्थल की ओर भागे, क्योंकि सालों पहले यहीं एक बस हादसे में 23 लोग जान गंवा बैठे थे। हर किसी की जेहन में यही था कि फिर से कोई गंभीर घटना न घट गई हो। इसलिए बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद निजी वाहनों से न केवल घायलों को अस्पताल लाए, बल्कि उनके उपचार में डॉक्टरों की मदद करते रहे।
28 यात्री घायल, 12 की हालत गंभीर
बस पलटने के हादसे में 28 यात्री घायल हुए। इनमें तीन महिलाओं सहित दो बच्चों की हालत नाजुक और 12 की गंभीर की स्थिति बनी हुई है। इन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल प्रशासन ओर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उधर राहगीरों और नवोदय विद्यालय स्टाफ के द्वारा घायलों के लिए तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। इन्हें डायल 100, 108 के अलावा निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
इनकी हालत गंभीर : नृपेन्द्र यादव, लल्ली बाई कुशवाहा, छवलाल बरार, बेटू पटेल, मकुंदी रैकवार, बिहारी कुशवाहा, पना बाई यादव, शमसीद बेगम, भागचन्द्र कुशवाहा, गीता बाई कुशवाहा, प्रीति कुशवाहा। इनमें तीन महिलाएं, एक पुरूष, एक बच्चा और एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह हुए घायल
बस दुर्घटना में राकेश पिता देव कुमार अलीपुरा, कमल वर्मा पिता गल्ला वर्मा अजनर, रामअवतार पिता छन्नू साहू झमटुली, छवलाल पिता कालीपत बरार दौरिया, बछिया बाई पति पंचम, नृपेन्द्र यादव पिता मोतीलाल यादव खिरक, मनीराम पिता हरीदास अनुरागीमवईया, भास्कंद (8), भगवान दास पिता कन्हैया लाल (60) कुंवरपुरा, गोपी पिता धन्नू आदिवासी साल टहनगा, धर्मजी पिता ठाकुरदास यादव चौखरा, रोशनी पिता कमल वर्मा अजनर, दिनेश पिता रामनारायण रावतपुरा, केशवदास पिता रामसहाय निरंजन पलेरा, लल्ली बाई पति ठाकुर दास गर्रोली, आशा गुप्ता पिता दिनेश चन्द्र गुप्ता रावतपुरा, बच्चा 4 वर्ष, अर्जुन साहू पिता ईश्वर दयाल सेवड़ी महाराजपुर, बच्चा 2 वर्ष, मकुंदी पिता दसुआ कुशवाहा (60) इमलिया, बिहारी पिता बच्ची लाल कुशवाहा पहेरापुरवा, मंजू पत्नी बच्ची लाल कुशवाहा निवासी घौंरा पुरवा, बच्ची लाल निवासी घौंरा पुरवा, आशुतोष शर्मा पिता रामप्रसाद, नन्हीं बाई पिता छिकाड़ी पटेल नुना।
Created On :   16 Nov 2019 3:17 PM IST