नवोदय विद्यालय में मेस संचालक ने की 12वीं के छात्र से मारपीट - खाना खाने गया था पीडि़त

In Navodaya Vidyalaya, the mess operator beat a student of class 12 - went to eat food
नवोदय विद्यालय में मेस संचालक ने की 12वीं के छात्र से मारपीट - खाना खाने गया था पीडि़त
नवोदय विद्यालय में मेस संचालक ने की 12वीं के छात्र से मारपीट - खाना खाने गया था पीडि़त

डिजिटल डेस्क नौगांव । नगर का जवाहर नवोदय विद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में है।  इस बार विवाद छात्रों का नहीं, बल्कि छात्र के साथ मारपीट करने का है। जिसके बाद अन्य छात्र आक्रोशित हो गए। नवोदय विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ लामबंद हो गए। कोई अनहोनी न हो, इसके लिए प्राचार्य के द्वारा 100 डायल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची डायल 100 ने छात्रों की समस्या को समझा। डायल 100 द्वारा बगैर मामला बनाए प्रकरण  को समझाइश द्वारा मौके पर निपटाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। जब प्राचार्य ने मैस के दो कर्मचारियों की शिकायत भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को दी, तब जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। 
भोजन मांगा तो मेस कर्मचारी ने की मारपीट 
सोमवार को 3.30 बजे 12वीं का छात्र आयुष गुप्ता परीक्षा देने के बाद भूख लगने पर सीधा खाना खाने के लिए मेस गया। वहां पर मौजूद कर्मचारी विनोद नगाइच ने छात्र को कहा कि खाना जमीन में गड़ा है, वहां आकर खा लो। छात्र द्वारा इन शब्दों का विरोध किया गया और उसने  कहा कि परीक्षा चल रही थी। इस वजह से लंच पर नहीं आ पाया और भूख लग रही है। यह सुनकर विनोद नगाइच का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। छात्र अपने आपको बचाता रहा और मेस के कर्मचारी पीटते रहे। छात्र ने बचाव में वहां से भागने का प्रयास किया। इस दौरान कर्मचारियों ने उसकी शर्ट फाड़ दी। 

नाराज छात्रों ने एकजुट होकर किया विरोध
छात्र आयुष गुप्ता के साथ मेस कर्मचारी विनोद नगाइच और राम सिंह द्वारा न केवल मारपीट की गई, बल्कि उसे पकड़कर उसका सिर पानी में डूबो दिया। इस घटना को देखकर अन्य छात्र वहां इकट्?ठे हो गए। छात्रों में इन कर्मचारियों को लेकर तीखा आक्रोश था। हालात बिगड़ते देख प्राचार्य आरके शेजवार ने डायल 100 को सूचित किया। डायल 100 ने वहां पहुंचकर छात्रों को समझाइश दी, लेकिन छात्र कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अड़ गए। जवाहर नवोदय स्कूल में करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा। डायल 100 के लौटने पर छात्रों ने हाइवे पर बैठकर जाम लगाने का प्रयास किया। छात्रों ने बताया कि मैस में पदस्थ कर्मचारी भोजन में आए दिन उनके साथ अभद्रता करते हैं।

इनका कहना है
मैस कर्मचारियों ने छात्र के साथ मारपीट कर दी थी। जिसकी जांच नवोदय प्रबंधन द्वारा की जा रही है। मेस वालों की शिकायत क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के अधिकारियों से की गयी है। कार्यवाही वही करेंगे, अब नवोदय का माहौल ठीक है। 
-आरके सेजवार, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, नौगांव

Created On :   24 Sept 2019 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story