- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- राजगढ़
- /
- संघ लोक सेवा तथा मप्र लोक सेवा...
संघ लोक सेवा तथा मप्र लोक सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों हेतु प्रोत्साहन योजना
डिजिटल डेस्क, राजगढ़। मप्र शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अखिल भारतीय और राज्य प्रशासनिक सेवाओं के उम्मीदवारों के लिए प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही हैं। जिसके अंतर्गत मप्र लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षाओं में विभिन्न स्तरों में सफलता प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। मप्र लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 15 हजार रूपए, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रूपए तथा साक्षात्कार में सफल होने पर 10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसी प्रकार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रूपए, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार रूपए तथा साक्षात्कार में सफल होने पर 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। पिछड़ा वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने मप्र लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा विभिन्न स्तरों पर उत्तीर्ण की हो वह 15 जनवरी 2021 तक कार्यालय पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
Created On :   5 Jan 2021 2:46 PM IST