- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को...
कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को नागरिक दिन चर्या मे शामिल करे
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को अपने व्यवहार मे लाकर कठोरता से पालन करने की अपील कलेक्टर श्री राजीव रजंन मीना के द्वरा जिलावासियो से की गई है। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि छोटी छोटी गलतियों से कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावानाएं बढ जाती है। उन्होने कहा कि हम इन गलतियो से बचते हुए अपने रोजना के क्रियाकलापो मे मास्क का उपयोग करनें, व्यक्तिगत दूरी के नियमो का पालन करने के साथ ही सार्वजनिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो को अपने घरो मे ही मनानें , दुकानों तथा बाजारों में भीड भाड से बचने एवं साफ सफाई का ध्यान रखकर हम कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते है।। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 15 अगस्त से सहयोग से सुरक्षा अभियान चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि सहयोग सुरक्षा एवं संकल्प अभियान का संचालन जन सहयोग से किया जाना है। जिसके लिए निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र भी भरे जायेगे। उन्होने कहा कि इस अभियान से समाज के सभी वर्गो का सहयोग लिया जाएगा।
Created On :   12 Aug 2020 1:08 PM IST