- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- विदिशा
- /
- धनिया से हुई आमदनी में वृद्धि...
धनिया से हुई आमदनी में वृद्धि (सफलता की कहानी)
डिजिटल डेस्क, विदिशा। उद्यानिकी विभाग की मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के अंतर्गत कृषक श्री जहीर खां ने धनिया की खेती प्रारंभ की जिससे एक वर्ष में पचास हजार रूपए का अतिरिक्त मुनाफा हुआ है। कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम मेहलुआ के कृषक श्री जहीर खां ने बताया कि उद्यानिकी फसलों से ग्राम के अन्य कृषकों द्वारा लाभ लिया जा रहा था। जिससे मैं अभिप्रेरित हुआ हूं। उद्यानिकी फसलों से उनको होने वाले मुनाफे ने मुझे उद्यानिकी फसलों की ओर ध्यान आकर्षित कराया है मैंने उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क किया जहां मुझे मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के अंतर्गत धनिया की खेती करने का रूझान बढा और मैंने एक हेक्टेयर में धनिया किस्म आरसीआर 435 को लगाया। धनिया की खुशबू की महक चहुंओर फैल रही थी जिससे मुख्य सड़क से निकलने वाले राहगीर रूककर खेत को देखते थे। एक वर्ष में ही मुझे पचास हजार का शुद्व मुनाफा हुआ है जबकि लागत 18 हजार 370 रूपए आई थी। किसानो की आमदनी दुगनी कैसे हो यह मैंने जाना उद्यानिकी फसलों से।
Created On :   17 Oct 2020 3:12 PM IST