छत से गिरकर घायल युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Injured youth died after falling from the roof, relatives expressed fear of murder
छत से गिरकर घायल युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गोराबाजार क्षेत्र की घटना, मौत को संदिग्ध मानकर जाँच में जुटी पुलिस छत से गिरकर घायल युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र स्थित बिलहरी के अम्बेडकर वार्ड निवासी 23 वर्षीय युवक राजा स्वामी शुक्रवार की रात घर से कुछ दूरी पर स्थित एक मकान की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा मचाया। उधर युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होना मानकर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
इस संबंध में गोराबाजार पुलिस ने बताया कि अम्बेडकर वार्ड निवासी तेग बहादुर स्वामी का बेटा राजा स्वामी एक निजी कंपनी में जॉब करता था। शुक्रवार की रात वह घर से कुछ दूरी पर स्थित एक मकान की छत से गिर गया था। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ शनिवार की सुबह 7 बजे के करीब उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाते हुए पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि उनके बेटे की हत्या करने के बाद हत्या छिपाने की नीयत से उसे छत से फेंका गया है। उन्होंने निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को सजा दिलाए जाने की माँग की है। पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष जाँच का भरोसा दिलाते हुए शव को पीएम के लिए भेजा।
घटना की जाँच में जुटी पुलिस
इस संबंध में टीआई विजय परस्ते ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि मृतक राजा की उसके घर के पास रहने वाली एक युवती से दोस्ती थी। शुक्रवार की रात युवती के माता-पिता घर से कहीं बाहर गये थे। मृतक राजा ने युवती से मोबाइल पर बात की और फिर उससे मिलने के लिए उसके घर गया था। वहाँ युवती के माता-पिता के वापस लौट आने के कारण वह छत के रास्ते युवती के घर से निकला था।

Created On :   17 Dec 2022 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story