- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Innocent brothers and sisters drowned in a pit on the farm: incident of Hanuman Dhara
दैनिक भास्कर हिंदी: खेत पर बने गड्ढे में डूबे मासूम भाई-बहन :नयागांव थाना क्षेत्र के हनुमान धारा की घटना

डिजिटल डेस्क सतना। नयागांव थाना अंतर्गत हनुमान धारा बाईपास में दीपक वर्मा पिता पप्पू वर्मा 7 वर्ष और उसकी छोटी बहन निराशा 6 वर्ष दोपहर को तकरीबन ढाई बजे घर के पीछे स्थित खेत के पास खेल रहे थे जबकि उनकी मां चारा काट रही थी। इसी बीच दोनों बच्चे खेलते खेलते चार फिट गहरे गड्ढे में भरे पानी में गिरकर डूब गए।उधर जब काफी देर तक भाई बहन नहीं नजर आए तो मां और परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान संदेह होने पर गड्ढे में उतरकर देखा गया तो बच्चों के शव बरामद हो गये। दोनों के जीवित होने की उम्मीद में परिजन उन्हें जानकी कुण्ड अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।तब पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया।
बुधवार सुबह शव रखकर दिया धरना
बुधवार सुबह परिजनों ने पर्यटक तिराहा में सड़क पर बच्चों के शव रखकर धरना दे दिया।उनकी मांग थी कि आर्थिक सहायता दिलाई जायेगी और खेत पर बने गड्ढे को भरवाया जाय।धरना प्रदर्शन की खबर पर प्रभारी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर शासन के नियमानुसार आर्थिक मदद दिलाने और गड्ढा भरवाने का आश्वासन दिया,तब परिजनों ने शव सड़क से उठाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विद्यार्थियों से संवाद : सीएम ने जबलपुर की मान्या से की बात - बताया एकलव्य के बारे में
दैनिक भास्कर हिंदी: 50 हजार की रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ्तार, जबलपुर में ईओडब्ल्यू द्वारा ट्रैपिंग की पहली कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति की जबलपुर में हुई बैठक
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-दमोह सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ाई तो फरवरी 2022 में ही खत्म हो जाएगा टोल
दैनिक भास्कर हिंदी: कमिश्नर जबलपुर द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोविड-19 की संभावित थर्डबेव की तैयारियों की समीक्षा की गई!