- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- कच्चे मकान की दीवाल गिरने से मासूम...
कच्चे मकान की दीवाल गिरने से मासूम की मौत- मां गम्भीर रुप से घायल
डिजिटल डेस्क घुवारा। भगवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरापट्टी के बड़ेलनखेरा माजरा में भारी बारिश के चलते आज सुबह 7 बजे गयादीन यादव के घर की दीवाल गिर गई ,जिसमे 4 वर्षीय मासूम सत्यम यादव की मलवे से दव कर मौत हो गयी। गिरी हुई दीवाल देखने मा रामकुंवर यादव दीवाल के पास पहुची जहां देखा कि बच्चा मलबे से दवा हुया है और माँ दीबाल के पास पहुची देखते देखते और मलवा रामकुंवर के ऊपर जा गिरा जिससे रामकुवर भी गम्भीर रूप से घायल हो गयी।
परिजनो ने यह हादसा देखा और सत्यम व रामकुंवर यादव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा मलहरा पहुचाया जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल छतरपुर के लिए रेफर कर दिया गया ।अस्पताल ले जाते हुए मृतक 4 वर्षीय सत्यम की दर्दनाक मौत हो गई । इस हादसे में 5 नग भैसे गम्भीर रूप: से घायल हुई है जिनका इलाज जारी है । घटना के कुछ समय बीत जाने के बाद घुवारा तहसीलदार त्रिलोक सिंह मौके पर पहुँचे ओर मुआयना किया गया और पीडि़त परिवार को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।
Created On :   26 Sept 2019 5:26 PM IST