नशामुक्ति के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के कलेक्टर के निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नशामुक्ति के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के कलेक्टर के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020- 21 में नशामुक्त भारत अभियान के तहत नरसिंहपुर जिले को भी नशामुक्त बनाने के लिये च‍यनित किया गया है। इसके लिए जिले के नशे से सबसे अधिक प्रभावित 35 ग्रामों को चिंहित किया गया है। इन ग्रामों में नशामुक्ति के लिये प्रभावी अभियान चलाने और सतत मॉनीटरिंग व समन्वय के लिये जिला अधिकारियों की तीन कमेटी गठित की गई हैं। नशामुक्त भारत अभियान के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने जिला अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को ली। बैठक में कलेक्टर ने विशेष कार्ययोजना बनाकर सबसे अधिक प्रभावित 35 गांवों में कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में निर्णय लिया गया की जिले के स्मैक प्रभावित 35 गांवों के बच्चों द्वारा आगामी 20 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउण्ड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। इस कार्यक्रम में नशे से मुक्त हुये व्यक्तियों और कला पथक दल के कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी। उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीम‍ती अंजना त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत चिंहित गांवों में नशामुक्ति स्तम्भों का निर्माण किया जायेगा। जिला और ब्लाक स्तर पर नशामुक्ति स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे। नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को सचेत व जागरूक करने के लिये सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, व्हाट्सएप, यू- टयूब आदि का प्रयोग भी किया जायेगा। जागरूकता बढ़ाने के लिये जिंगल बीट भी तैयार किया जायेगा। नशामुक्ति के अभियान में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों के अमले को भी शामिल किया गया है।

Created On :   9 Dec 2020 8:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story