रीवा: संक्रामक रोगों से बचाव के लिए रैपिड रिस्पांस टीम बनाने के निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रीवा: संक्रामक रोगों से बचाव के लिए रैपिड रिस्पांस टीम बनाने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला मलेरिया अधिकारी को जिला एवं सेक्टर स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम बनाने के निर्देश दिये गये हैं। जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना महामारी तथा वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा है। जिले में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, हैजा आदि का प्रकोप हो सकती है। इससे बचाव तथा उपचार के लिए जिला स्तर एवं सेक्टर स्तर पर उपचार दल गठित करें। गठित रैपिड रिस्पांस टीम में डॉक्टर तथा अन्य चिकित्सा कर्मी शामिल करें। दल के पास विभिन्न रोगों की जांच के लिये जांच किट तथा आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायें। टीम के लिये पृथक से वाहन की व्यवस्था रखें जिससे संक्रामक रोगों के प्रकोप की सूचना मिलने पर तत्परता से उपचार सुविधा दी जा सकती है। प्रत्येक जिले में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर संक्रामक रोगों के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान की उचित व्यवस्था करें। सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मलेरिया अधिकारी तथा बीएमओ नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करके संक्रामक रोगों से बचाव के प्रयास करें।

Created On :   7 Sept 2020 2:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story