- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- विदिशा
- /
- सघन जांच पड़ताल जारी लगभग छह हजार...
सघन जांच पड़ताल जारी लगभग छह हजार रूपए की मदिरा जप्त
डिजिटल डेस्क, विदिशा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में आबकारी विभाग के अधिकारियों तथा अन्य के द्वारा अवैध मदिरा क्रय-विक्रय तथा परिवहन की सघन जांच पड़ताल जारी हैं जिला आबकारी अधिकारी श्री डीएन त्रिवेदी ने बताया कि अनुविभाग स्तर पर भी जांच पड़ताल हेतु दल गठित किए गए है इसके अलावा विदिशा जिला मुख्यालय पर संचालित कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राहुल ढोगे के निर्देशन में विशेष अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राहुल ढोके ने बताया कि गत दिवस प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विभाग के उप निरीक्षक एवं अन्य के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर बाजार मूल्य पांच हजार सात सौ रूपए की अवैध देशी-विदेशी मदिरा जप्त की गई है। वही संबंधितो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किए गए है। आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा एवं अन्य के द्वारा शेरपुरा विदिशा में आरोपी संध्या बाई कुचबंदिया के रिहायशी मकान से 25 देशी पाव मसाला के जप्त किए गए है। हैदरगढ़ के बोरवा मोहल्ले में आरोपी श्री रामदयाल कोरी के मकान से 16 बीयर जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक डॉ अर्चना जैन, आरक्षक श्री पवन गौर, श्री राहुल राठौर के द्वारा सम्पादित की गई है।
Created On :   20 July 2020 4:06 PM IST