- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Itarsi police rescue a women who try to hang herself, see video
दैनिक भास्कर हिंदी: Video : फांसी पर झूल गई थी महिला, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान
डिजिटल डेस्क, इटारसी। पुलिस को अक्सर लेटलतीफी और ढीलेपन के चलते लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। पुलिस पर संवेदनहीन होने का आरोप भी लगता रहा है।फिल्मी पर्दा हो या आम जिंदगी पुलिस का हमेशा बुरा पक्ष ही पेश किया जाता रहा है लेकिन आज इटारसी में हुआ एक वाकया पुलिस की संजीदगी और फटाफट एक्शन का एक बड़ा उदाहरण पेश करता है। यहां आज (गुरुवार) पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते एक महिला की जान बच गई।
मामला होशंगाबाद जिले के पुरानी इटारसी का है। यहां एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर असफल कर दिया। हालांकि महिला की जान बचाने में सबसे बड़ी भूमिका उसके बेटे की रही, जिसने अपनी मां को फांसी लगाते देख तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाने जाकर दे दी। महिला का नाम कृष्णा बाई बताया जा रहा है। उनके पति का नाम मोहन सिंह सोलंकी है, जिनकी कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। महिला का एक 10 वर्षीय पुत्र है जिसका नाम दीपेन्द्र है। दीपेन्द्र ने ही अपनी मां के फांसी लगाने की बात पुलिस को दी थी।
इस पूरे मामले पर टीआई राम स्नेही चौहान ने बताया, 'घटना शहर के सनखेड़ा क्षेत्र की है। शाम 4 बजे एक बच्चे ने अपनी मां के फांसी लगाने की बात पुलिस थाने आकर बताई। इस पर तुरंत एक टीम को मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया, 'पुलिसकर्मीयों को दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसना पड़ा, तब तक महिला फांसी लगा चुकी थी, हालांकि उसकी सांस चल रही थी। पुलिस टीम ने फांसी का फंदा काटकर महिला को नीचे उतारा और उसे तुरंत हॉस्पिटल रवाना कर दिया।' उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला की हालत ठीक है।
होशंगाबाद एसपी अरविंद सक्सेना ने bhaskarhindi.com को बताया कि पुलिस टीम ने समय पर पहुंचकर महिला की जान बचाकर मानवीय दृष्टि से बहुत ही सराहनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि SI अशोक बरबड़े, SI अंजना भलावी और हेड कांस्टेबल रेखा मुनिया को इस त्वरित एक्शन के लिए नगद इनाम दिया जाएगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।