आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त

Jabalpur Singrauli Intercity-Katni-Chopan passenger will also be canceled from today till 25
आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त
आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (मोरवा)। सिंगरौली से जबलपुर तक प्रतिदिन चलने वाली जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी 11651 डाउन शनिवार को जबलपुर से नहीं चलेगी। यह ट्रेन 24 सितम्बर तक जबलपुर से रद्द रहेगी। इसी प्रकार सिंगरौली से जबलपुर को चलने वाली 11652 अप 22 से 25 सितम्बर तक नहीं चलेगी। कटनी चोपन रेल ख्ंड में कटनी से चोपन को चलने वाली 51675 डाउन कटनी से 24 सितम्बर तक बंद रहेगी और 51676 अप चोपन से कटनी के लिए 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।

इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है

पश्चिम मध्य रेल मंडल जबलपुर के न्यू कटनी जंक्शन के बीच कटंगी खुर्द और सलहना स्टेशनों पर दोहरीकरण रेल लाइन के लिये नॉल इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कारण निर्धारित समय व दिन के लिये ब्लाक लिया जा रहा है। इस वजह से इन दोनों ट्रेनों का परिचालन रोका गया है। इस दौरान यात्रियों को चोपन, सिंगरौली, बरगवां और जिले के अन्य रेलवे स्टेशनों से कटनी जबलपुर आने जाने के लिए इन दोनों ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकेगी। जिसके लिये यात्रियों को शक्तिपुंज व अन्य ट्रेनों का विकल्प चुनना होगा। पमरे जबलपुर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये जानकारी प्रदान की गई।
 

Created On :   21 Sept 2019 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story