जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा - 12 से 16 जुलाई तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में!

Jail Prahari Recruitment Exam - From 12th to 16th July at Motilal Nehru Stadium!
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा - 12 से 16 जुलाई तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में!
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा - 12 से 16 जुलाई तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में!

डिजिटल डेस्क | विदिशा जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2021 में द्वितीय चरण हेतु योग्य पाए गए उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 12 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में आयोजित किया जाएगा। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की जेल प्रहरी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2021 को ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसका परीक्षा परिणाम 10 अप्रैल, 2021 को घोषित किया गया है। जेल प्रहरी के पदों हेतु सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा, जेल विभाग स्वयं लेगा। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउंड, भोपाल में 12 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक आयोजित किया जाएगा।

जिसका विस्तृत विवरण मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल पर उपलब्ध है। क्वालिफाइड अभ्यर्थी वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दसतावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकता है। उल्लेखनीय है कि जेल प्रहरी के 282 पदों हेतु पीईबी द्वारा 3 लाख 5 हजार 988 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 1 लाख 79 हजार 233 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 2845 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु क्वालिफाइड किया गया है, जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से पीईबी अंतिम चयन सूची जारी करेगी, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

Created On :   9 July 2021 9:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story