Jammu and Kashmir encounter in Kulgam Army Security Forces killed terrorists Search operation
हाईलाइट
  • कुलगाम में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़
  • तीन आतंकवादी मारे गए
  • तीन जवान घायल

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यहां के नागनाद चिम्मेर इलाके में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। 

दरअसल, नागनाद चिम्मेर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। तभी छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जम्मू और कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए और उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से थे।

जैश-ए-मोहम्म्द का कमांडर भी ढेर 
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया, कुलगाम में मारे गए 3 आतंकवादियों में से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्म्द के कमांडर वालिद के रूप में हुई है। यह IED एक्सपर्ट था और पिछले डेढ़ साल से यहां सक्रिय था। ये अब तक चार बार भागने में कामयाब रहा था और मोस्ट वॉन्टेड था। 

पाकिस्तानी हैंडलर्स से लेता था निर्देश
वालिद अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स से सीधे निर्देश लेता था। वह हाल के दिनों में सुरक्षा बलों के खिलाफ किए गए कई आईईडी हमलों के लिए जिम्मेदार था। इससे पहले कई मुठभेड़ों के दौरान वह सुरक्षा बलों के हाथ से निकलने में कामयाब रहा था। ऐसी ही एक घटना में वह एक एम 4 अमेरिकी राइफल को छोड़ गया था।

- इससे पहले सोमवार (13 जुलाई) को कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे।

- रविवार (12 जुलाई) को सोपोर के रेबन इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। 

- मंगलवार (7 जुलाई) को कश्मीर के पुलवामा के गुसू इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया था। 

- शनिवार (4 जुलाई) को कुलगाम के अर्राह इलाके में दो आतंकी मारे गए थे।

- गुरुवार (2 जुलाई) को मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हुआ था।

Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

जून में 30 दिन में मुठभेड़ में 51 आतंकी मारे गए
बता दें कि, 1 जून से 30 जून तक सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 51 आतंकियों को ढेर किया।

तारीख

जगह

आतंकी मारे गए

1 जून नौशेरा 3
2 जून त्राल (पुलवामा) 2
3 जून कंगन (पुलवामा) 3
5 जून कालाकोट (राजौरी) 1
7 जून रेबन (शोपियां) 5
8 जून पिंजोरा (शोपियां) 4
10 जून सुगू (शोपियां) 5
13 जून निपोरा (कुलगाम) 2
16 जून तुर्कवंगम (शोपियां) 3
18-19 जून अवंतीपोरा और शोपियां 8
21 जून शोपियां 3
23 जून बंदजू (पुलवामा) 2
25 जून सोपोर (बारामूला) 2
25-26 जून त्राल (पुलवामा) 3
29 जून खुलचोहर (अनंतनाग) 3
30 जून वघामा (अनंतनाग) 2
    कुल 51

Created On :   17 July 2020 3:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story