- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Jodhpur: 16 prisoners escaped by pouring pepper in the eye of female sentinel in Phalodi jail
दैनिक भास्कर हिंदी: जोधपुर: फलोदी जेल में महिला प्रहरी की आंख में मिर्च झोंककर 16 कैदी फरार, पुलिस ने रास्तों पर की नाकेबंदी

डिजिटल डेस्क, जौधपुर। जिले की फलोदी जेल से सोमवार देर शाम महिला गार्ड की आंखों में लाल मिर्च डालकर 16 कैदी फरार हो गए। घटना के बाद जोधपुर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है।
जानकारी अनुसार, शाम करीब सवा 8 बजे सबसे पहले एक बंदी महिला गार्ड की आंखों में लाल मिर्च डालकर भागा। इसके बाद 15 और बंदी फरार भाग निकले। भागने वाले सभी कैदी नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंद थे। फलोदी थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि सभी कैदी ने जेल कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। भागने वाले बंदियों में से 3 बिहार के और बाकी फलोदी, बाप और लोहावट एरिया के हैं।
पुराने जेलर सस्पेंड, नए डिप्टी जेलर ने अभी ज्वॉइन नहीं किया
जेल में अनियमितताएं मिलने पर DG जेल ने हाल ही में यहां के एक जेलर और दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड किया था। मंगलवार को एक डिप्टी जेलर को यहां ज्वॉइन करने वाले हैं। घटना के वक्त फलोदी जेल में एक महिला मधु के अलावा तीन पुरुष गार्ड तैनात थे। 4 गार्ड छुट्टी पर थे।
अचानक इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के भागने से जेल प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है। ज्यादातर कैदी NDPS एक्ट में बंद हैं। कुछ पर हत्या और हत्या की कोशिश के भी केस दर्ज हैं। SP जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान: किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी के शीशे टूटे, भाजपा पर लगाया आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर का पारा चढ़ा, राजस्थान की हवाओं का असर
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus Updates: भारत में बढ़ा खतरा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सख्ती, मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे PM मोदी
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान News: नेशनल हाईवे 11 पर बस और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: गरीब लाचार महिलाओं को बेच देते थे राजस्थान में -गिरोह की 2 महिला सहित 3 गिरफ्तार