मोहल्‍ला क्‍लास की ख्‍याति चहुंओर जायजा संयुक्‍त संचालक ने लिया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मोहल्‍ला क्‍लास की ख्‍याति चहुंओर जायजा संयुक्‍त संचालक ने लिया

डिजिटल डेस्क, विदिशा। विदिशा जिले के शासकीय स्‍कूलों में अध्‍ययनरत विद्यार्थियों की शैक्ष्‍ाणिक गतिविधियों को बढावा देने के लिए किए गए नवाचार मोहल्‍ला क्‍लास की ख्‍याति चहुंओर फैल रही है। आज जनपद शिक्षा केंद्र विदिशा के अंतर्गत एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला पारधी में मोहल्ला क्लास का का ऑनलाइन निरीक्षण किया गया जिसमें राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के ओ आई सी विदिशा के प्रभारी श्री एस एच रिजवी जी के द्वारा कक्षा पांचवी में अध्ययनरत सुनीता मीणा ग्राम पारधी से चर्चा की तथा उनसे पूछा कि बड़े होकर क्या बनोगी छात्रा ने उत्तर दिया कि पुलिस बनेगी फिर उन्होंने पूछा कि पुलिस में वन स्टार,टू स्टार या अधिकारी अधिकारी बनोगे छात्रा के द्वारा आईपीएस बनूंगी ऐसा कहा गया श्री रिजवी जी के द्वारा आईपीएस का फुल फॉर्म बताया गया तथा आगे मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही आज विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर मोहल्ला क्लास पर हाथ धुलाई का अवलोकन किया गया। जनपद शिक्षा केंद्र विदिशा का नवाचार सराहनीय। तोमर मोहल्ला क्लास का निरीक्षण श्री राजीव सिंह तोमर संयुक्त संचालक भोपाल संभाग भोपाल के द्वारा सांकल खेड़ा खुर्द में मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया गया जिसमें छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित कर गृह कार्य वर्क बुक कि जांचने के कार्य को देखा, साथ ही किचन गार्डन के निर्माण की प्रशंसा की जनपद शिक्षा केंद्र विदिशा द्वारा मोहल्ला क्लास की ऑनलाइन मॉनिटरिंग व्यवस्था की तारीफ करते हुए श्री तोमर जी ने कहा कि यह एक अभिनव प्रयोग एवं नवाचार है इसमें शिक्षकों का उत्साह देखने को मिला एवं वीडियो कॉलिंग के माध्यम से छात्र छात्राओं को जोड़ने से उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार परिलक्षित हो रहा है। संयुक्त संचालक श्री तोमर ने प्राथमिक शाला देव खजूरी मैं संचालित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अवलोकन किया तथा छात्र छात्राओं से संवाद किया एवं शिक्षिकाओं से हमारा घर हमारा विद्यालय वर्क बुक पर कार्य आदि पर चर्चा की श्री तोमर ने शिक्षकों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि सभी शिक्षक गण बहुत अच्छे से मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे हैं और इस कठिन समय में शिक्षकों के कार्य को प्रणाम करता हूं। संयुक्त संचालक भोपाल संभाग के निर्माण में श्री ए के मोदगिल जिला शिक्षा अधिकारी जिला विदिशा श्री एसपी सिंह जाटव जिला परियोजना समन्वयक, श्री के सिंह सहायक परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन एवं श्री बलवीर सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे। जनपद शिक्षा केंद्र विदिशा में पदस्थ बीआरसी जनपद शिक्षा विदिशा के नवाचार के कार्य की सराहना की गई।

Created On :   16 Oct 2020 3:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story