वेटरनरी कॉलेज की जूनियर छात्रा ने सीनियर पर लगाया रैगिंग का आरोप।

Junior student of Veterinary College accuses senior of ragging.
वेटरनरी कॉलेज की जूनियर छात्रा ने सीनियर पर लगाया रैगिंग का आरोप।
प्रबंधन की ओर से किए जा रहे समन्वय के प्रयास वेटरनरी कॉलेज की जूनियर छात्रा ने सीनियर पर लगाया रैगिंग का आरोप।

डिजिटल डेस्क, रीवा। पशु चिकित्सा एवं विज्ञान महाविद्यालय कुठुलिया में अध्ययनरत जूनियर छात्रा की ओर से महाविद्यालय में अध्ययन कर रही सीनियर छात्रा पर रैगिंग का आरोप लगाया है। जिसकी जानकारी होने पर संबंधित थाना क्षेत्र का पुलिस बल भी मौके पर महाविद्यालय पहुंचा। वहीं दूसरी ओर बताया गया है, कि छात्रा की ओर से किसी तरह की लिखित शिकायत अभी तक न थाने में की गयी है और न ही महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से किसी तरह की गंभीरता बताई है। इस संबंध में महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि हॉस्टल में लगभग डेढ़ सौ की संख्या है ऐसे में कुछ न कुछ इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। जिसे आपसी सामंजस्य के जरिए सुलझाने का प्रयास सार्थक रहता है।

सीनियर ने कहा लगाया गया आरोप झूठा है-

जूनियर छात्रा की ओर से लगाए गए आरोप के बारे में सीनियर छात्रा ने कहा है कि मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मैं निर्दोष हूं और किसी तरह की रैगिंग नहीं की गयी है।
महाविद्यालय के डीन डॉ.एसएस तोमर ने कहा कि मामला गंभीर नहीं है। आपस में दोनों छात्राओं के बीच समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।
 

Created On :   23 April 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story