काटोल संतरा मंडी का होगा कायाकल्प

Katol orange market will be rejuvenated
काटोल संतरा मंडी का होगा कायाकल्प
काटोल काटोल संतरा मंडी का होगा कायाकल्प

डिजिटल डेस्क, काटोल। कृषि उपज बाजार समिति काटोल संतरा मंडी में ग्रेडिंग मशीन की सहायता से छोटे-बड़े संतरे अलग-अलग वर्गीकृत किया जाएगा। इससे संतरे को अच्छा दाम मिलेगा। इसके अलावा मंडी का विस्तार, किसानों को सुविधा आदि पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुए कायाकल्प करने की जानकारी काटोल संतरा मंडी में मृग बहार संतरा खरीदी का शुभारंभ के दौरान कृषि उपज बाजार समिति के सभापति चरणसिंह ठाकुर ने दी। पूर्व सभापति दिनेश ठाकरे के हाथों संतरा उत्पादक किसानों का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया। उपाध्यक्ष गंगाधर जलके, संचालक किशोर गाढ़वे, दिगंबर धवड़, मोहन मुन्नी, संत्रा व्यापारी मनीष पालीवाल, जीवन चरडे राजन देशमुख, विलास मानकर, सचिव पराग दाते आदि उपस्थित थे। मंडी में नकद भुगतान व अल्प दर में भोजन की सुविधा मुहैया होने की जानकारी पूर्व सभापति दिनेश ठाकरे ने दी। पहले दिन संतरे की 70 टन व मौसंबी की 10 टन आवक हुई। संतरे को 33 हजार रुपए टन व मौसंबी को 32 हजार रुपए टन दाम देने की जानकारी सचिव पराग दाते ने दी। अतिथियों का स्वागत मयूर बेंडे ने किया। संचालन नितीन नागपुरे ने एवं आभार देवेंद्र कालमेघ ने माना। 

Created On :   6 Feb 2022 11:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story