केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी स्तर तक पहुंचाएं

Take the benefits of all the schemes of the center to the last level of the society
केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी स्तर तक पहुंचाएं
काटोल केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी स्तर तक पहुंचाएं

डिजिटल डेस्क, काटोल. नागपुर विद्यापीठ के सीनेट सदस्य चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी 10 सदस्य विजयी होने का विश्वास विधायक समीर मेघे ने व्यक्त किया। भाजपा सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर ‘घर-घर चलो अभियान’ और सीनेट सदस्य चुनाव के पूर्व तैयारी सभा काटोल के भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। सभा में भाजपा नेता चरणसिंग ठाकुर, भाजपा जिला संगठन मंत्री किशोर रेवतकर, व्यवस्थापन समिति सदस्य विष्णु चांगदे, देवेंद्र जैन, राहुल डोंगरे, किशोर गाढ़वे, संदीप सरोदे, तानाजी थोटे, योगेश चापले, सोपान हजारे, हेमंत कावडकर, राजू चरडे, प्रेमदास देशभ्रतार आदि उपस्थित थे। नागपुर विद्यापीठ सीनेट सदस्य चुनाव की जिम्मेदारी विधायक समीर मेघे को दी गई है। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्य सीनेट चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। इसके अलावा ‘घर-घर चलो अभियान’ को सफल बनाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र की सभी योजना का लाभ समाज के आखिरी स्तर तक पहुंचाने का आह्वान चरणसिंग ठाकुर ने किया। शनिवार को विधायक समीर मेघे का काटोल में आगमन होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। चरणसिंग ठाकुर ने शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर विधायक समीर मेघे का सत्कार किया। प्रस्तावना जिला संगठन मंत्री किशोर रेवतकर ने रखी। संचालन काटोल भाजपा शहर अध्यक्ष विजय महाजन ने एवं आभार प्रकाश देशभ्रतार ने माना।

Created On :   6 Jun 2022 11:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story