- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मुरैना
- /
- कोविड को ध्यान में रखते हुये...
कोविड को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुख्ता किये गये थे इंतजाम
डिजिटल डेस्क, मुरैना। विधानसभा उप निर्वाचन 2020 पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शान्तिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान के दौरान आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कोविड को ध्यान में रखते हुये पुख्ता इंतजाम किये गये थे। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी। तापमान 99 से अधिक आने पर उस मतदाता अंतिम घंटे के लिये मत करने के लिये प्रेरित किया गया। इनके अलावा प्रत्येक मतदाता मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स पहनाये गये। पूरी सुरक्षा के साथ मतदान कर्मियों ने मतदान किया। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान दलों के लिये पीपीई किट उपलब्ध कराई थी मतदान कर्मी किसी भी कोविड संक्रमित व्यक्ति से प्रभावित न हो। इसके लिये चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान कर्मियांे को अन्तिम घंटे के लिये पीपीई किट प्रदान की गई थी। जहंा संक्रमित व्यक्ति संभावित पाये गये वहां कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर मतदान प्रक्रिया को चालू रखा। मतदान केन्द्रों पर बैटिंग रूम भी बनाये कोविड को ध्यान में रखते हुये अधिक तापमान आने वाले मतदाताओं के लिये मतदान केन्द्र के समीप पंडाल का बैटिंग रूम भी बनाया गया। जिसमें लगभग 15 से 20 कुर्सियां लगवाई गई। यह नवाचार चुनाव आयोग ने पहली बार किया है। जिसकी लोंगो ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। मतदान केन्द्रों पर मिले बच्चों को खिलौने उप निर्वाचन 2020 में महिला मतदाता मत देने के लिये अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ में लेकर आई। महिलाओं ने जब तक मतदान किया तब तक उनके छोटे बच्चों ने खिलौने का लुत्फ उठाया। कई केन्द्रों पर बच्चों के लिये झूले भी लगवाये गये। मतदान केन्द्रों को गुब्बारे लगाकर सजाया गया उप निर्वाचन 2020 में कई स्थानों पर मतदान केन्द्रों को गुब्बारों से सजाया गया। जो मतदाता एवं मीडिया के लिये आकर्षक का केन्द्र रहे। कई मतदान केन्द्रों पर सेल्फी स्टेण्ड लगाये गये उप निर्वाचन 2020 में मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर मत देने के लिये प्रेरित करने हेतु सेल्फी स्टेण्ड लगाये गये। जिसमें युवा मतदाताओं ने सेल्फी लेकर लुत्फ उठाया और मतदान भी किया। आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये पिछले चुनावों को ध्यान में रखते हुये उप चुनाव 2020 में मुरैना जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में कई जगहों पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये। जहां मतदान केन्द्रों को शादी समारोह की तर्ज पर सजाकर तैयार किया गया था।
Created On :   4 Nov 2020 3:48 PM IST