केरल विमान हादसा: 18 की मौत, उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कोझिकोड का किया दौरा, मुआवजे का ऐलान
डिजिटल डेस्क, कोझिकोड। केरल के कोझिकोड में शुक्रवार रात भीषण विमान हादसा हो गया, जिसमें अब तक दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 127 लोगों का इलाज जारी है। दरअसल वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारतीयों को लेकर केरल पहुंचा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान करिपुर के कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान रनवे से फिसलने के बाद 35 फिट गहरी खाई में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया।
इस दर्दनाक हादसे को लेकर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर तमाम राजनेताओं ने दुख जताया है। वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केरल के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने घटनास्थल का दौरा कर हालातों का जायजा लिया। केंद्र सरकार, केरल सरकार और एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है।
#WATCH Latest visuals from Kozhikode International Airport in Karipur, Kerala where an #AirIndiaExpress flight crash-landed yesterday.
— ANI (@ANI) August 8, 2020
18 people, including two pilots, have lost their lives in the incident. pic.twitter.com/r1YRiIkbrM
जानकारी के मुताबिक, विमान दुर्घटना शुक्रवार शाम 7.41 बजे हुई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस एएक्सबी 1344 (AXB-1344) एक B737 विमान था, जिसमें 191 लोग सवार थे। हवाईहड्डे पर विजिबिलिटी कम थी। भारी बारिश हो रही थी। रनवे पर पानी भरा हुआ था। यह विमान भारी बारिश में 2,000 मीटर दृश्यता (विजिबिलिटी) के बीच रनवे 10 पर उतरा, लेकिन फिसलकर घाटी में जा गिरा और दो हिस्सों में टूट गया। विमान के पायलट डीवी साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार की मौत हो गई। केबिन क्रू के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया। विमान में 10 नवजात बच्चे भी सवार थे। दुर्घटनास्थल पर लगभग 40 एम्बुलेंस पहुंची और यात्रियों को कोझिकोड और मलप्पुरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
#WATCH Kerala: Dubai-Kozhikode Air India flight (IX-1344) that skidded during landing at Karipur Airport. (earlier visuals)
— ANI (@ANI) August 7, 2020
The flight was carrying 190 people; injured shifted to hospitals in Malappuram Kozhikode. Death toll in the flight crash landing incident is at 16. pic.twitter.com/ZrDQDjfOSg
अब तक मिली जानकारी के अनुसार लैंडिंग गियर के कारण समस्या हुई थी, जिसके चलते अनुभवी पायलट ने लैंडिंग के पहले प्रयास के बाद विमान को फिर से हवा में उठाया और 15 मिनट तक उसे उड़ाया। इसके बाद जब ईंधन का टैंक खाली हो गया तब उन्होंने विमान को उतारा। यदि अनुभवी पायलट ने तत्काल यह निर्णय नहीं लिया होता तो हादसा और बड़ा हो सकता था। फिलहाल दुर्घटना के बाद कोझीकोड हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। वहां उतरने वाली उड़ानों को डायवर्ट कर 80 किलोमीटर दूर कन्नूर हवाई अड्डे पर उतारा जा रहा है।
हादसे की जांच के लिए दो टीमें पहुंचीं
सभी यात्रियों और परिवार के सदस्यों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए दिल्ली से दो और मुंबई से एक स्पेशल रिलीफ फ्लाइट्स की व्यवस्था की गई है। एएआईबी, डीजीसीए और फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट घटना की जांच करने के लिए कोझीकोड पहुंच चुके हैं।
Two special relief flights have been arranged from Delhi and one from Mumbai for rendering humanitarian assistance to all the passengers and the family members. AAIB, DGCA Flight Safety Depts have reached to investigate the incident: #AirIndiaExpress https://t.co/ITceAb2pHF pic.twitter.com/W6Wb6xldZA
— ANI (@ANI) August 8, 2020
LIVE Update:
प्रत्यक्षदर्शी एएसआई अजीत सिंह ने बताई हादसे की कहानी
#WATCH Central Industrial Security Force"s ASI Ajeet Singh, an eye witness to #KozhikodePlaneCrash, narrates the incident.
— ANI (@ANI) August 8, 2020
Says, "I saw the Air India Express flight falling down towards the parameter road." pic.twitter.com/kKdQYujrl4
कोझिकोड विमान हादसे को लेकर एयरपोर्ट-2 के आईजी सीवी आनंद ने बताया, विमान की पहली और अंतिम दो-तीन पंक्ति बुरी तरह प्रभावित हुईं थीं। कुछ यात्री विमान में फंसे थे और उनको बाहर निकालने के लिए मेटल कटर का इस्तेमाल किया गया। कॉकपिट बाउंड्री वॉल से टकराया था, जेसीबी और मेटल कटर की मदद से दोनों पॉयलटों को बहुत मुश्किल से बाहर निकाला गया।
कॉकपिट बाउंड्री वॉल से टकराया था, जेसीबी और मेटल कटर की मदद से दोनों पॉयलटों को बहुत मुश्किल से बाहर निकाला गया, वो बुरी तरह घायल थे: कोझिकोड विमान हादसे पर सीवी आनंद, आईजी, एयरपोर्ट-2 https://t.co/MkMgmNGO8p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2020
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने किया मुआवजे का ऐलान
वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस हादसे के पीड़ितों को तत्काल राहत देने के लिए अंतरिम मुआवजा देगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, तत्काल राहत प्रदान करने के लिए अंतरिम मुआवजे के रूप में एआई एक्सप्रेस 12 साल और उससे अधिक उम्र के मृतक यात्री के परिजनों को 10 लाख रुपये, 12 साल से कम उम्र के मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2 लाख रुपये देगी।
घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी केरल सरकार
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक यात्री के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा, हादसे में घायल सभी लोगों के इलाज का खर्च भी राज्य सरकार देगी। मारे गए लोगों सहित सभी पीड़ितों का कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा। अब तक केवल एक पीड़ित का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है।
All the accident victims will be tested for COVID including those who died in the crash. So far, only one victim has tested positive for Coronavirus: Kerala Chief Minister"s Office (CMO)
— ANI (@ANI) August 8, 2020
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ऐलान किया है कि, अंतरिम राहत के रूप में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
As an interim relief, we will be making a payment of Rs 10 lakhs (to kin) of each deceased, Rs 2 lakhs for seriously injured Rs 50,000 for those who suffered minor injuries: Hardeep Singh Puri, Civil Aviation Minister on #KozhikodePlaneCrash
— ANI (@ANI) August 8, 2020
विमान दुर्घटना के बाद हालात और राहत उपायों का जायजा लेने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कोझिकोड पहुंचे।
Reached Kozhikode to take stock of the status implementation of relief measures after the air accident last evening. Will hold consultations with senior civil aviation officials professionals: Hardeep Singh Puri, Civil Aviation Minister https://t.co/NUy4UqFfkX
— ANI (@ANI) August 8, 2020
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोझिकोड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और विमान हादसे में घायल हुए यात्रियों का हाल जाना।
Kerala Governor Arif Mohammad Khan Chief Minister Pinarayi Vijayan visit Kozhikode Medical College, where several passengers who were injured in #KozhikodePlaneCrash are admitted.
— ANI (@ANI) August 8, 2020
18 people, including two pilots, lost their lives in the incident. pic.twitter.com/E7PorqdqAx
मलप्पुरम के कलेक्टर के गोपालकृष्णन ने विमान हादसे की जानकारी देते हुए बताया, विमान में 180 यात्री सवार थे। इनमें 6 क्रू के सदस्य थे। हादसे में 149 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें मलप्पुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 22 की हालत गंभीर है। 22 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
180 passengers and 6 crew members were on board the flight. 149 injured passengers admitted to hospitals in Malappuram and Kozhikode districts, 22 in critical condition. 22 discharged after first aid: K Gopalakrishnan, Malappuram Collector on #KozhikodePlaneCrash https://t.co/48DVkyx9k8
— ANI (@ANI) August 8, 2020
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एयरपोर्ट का दौरा किया।
Kerala Governor, Arif Mohammad Khan visits Kozhikode Airport, where an #AirIndiaExpress flight crashlanded yesterday.
— ANI (@ANI) August 8, 2020
18 people, including two pilots, lost their lives in the incident. pic.twitter.com/nT1u7TVRx4
जांच करने पहुंची डीजीसीए की एक टीम ने विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। ब्लैक बॉक्स फ्लाइट डेटा के अलावा पायलटों के बीच हुई बातचीत और साथ ही उनके और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर के बीच हुए संवाद को रिकॉर्ड करता है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कोझिकोड एयरपोर्ट का दौरा किया।
Kerala: V Muraleedharan, MoS External Affairs visits Kozhikode Airport, where an #AirIndiaExpress flight crashlanded yesterday.
— ANI (@ANI) August 8, 2020
18 people, including two pilots, have lost their lives in the incident. pic.twitter.com/DSkNh6vDWY
विमान की क्रैश लैंडिंग को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DG), नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AAI) और एयर नेविगेशन सेवा के मेंबर आज दिल्ली में बैठक करेंगे।
Directorate General of Civil Aviation (DG), Civil Aviation Ministry senior officials, Airports Authority of India, and Air Navigation Service members to meet in Delhi today over crash landing of an #AirIndiaExpress flight in Kozhikode yesterday.
— ANI (@ANI) August 8, 2020
DGCA के अधिकारी के मुताबिक, विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) बरामद किया गया है। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) के लिए फ्लोरबोर्ड को काटा जा रहा है।
#UPDATE - Digital Flight Data Recorder (DFDR) has been recovered from the aircraft. Floorboard is being cut to retrieve Cockpit Voice Recorder (CVR): Directorate General of Civil Aviation (DGCA) official https://t.co/48DVkyx9k8
— ANI (@ANI) August 8, 2020
घटनास्थल का दौरान करने के बाद केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा, मैंने देखा, विमान दो टुकड़ों में टूटा है। जांच चल रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पहले ही जांच के आदेश दे दिए हैं।
I have seen debris, #AirIndiaExpress aircraft is broken into 2 pieces. Inspection is being done. Some part of aircraft was torn apart during rescue operation. DGCA has announced enquiry. Civil Aviation Minister will reach around 12 pm: V Muraleedharan,MoS External Affairs #Kerala https://t.co/48DVkyx9k8 pic.twitter.com/O6Myxyh8Dd
— ANI (@ANI) August 8, 2020
भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजूकी ने विमान हादसे पर दुख जताया।
My heart bleeds for the air accident of #AirIndiaExpress in Kozhikode and landslide in #Idukki. My thoughts are with those who lost their beloved ones and are injured. I hope search rescue will conclude as quickly as possible: Satoshi Suzuki, Ambassador of Japan to India pic.twitter.com/8Jt06kEP00
— ANI (@ANI) August 8, 2020
नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
Deeply saddened by the news of Air India Express aircraft"s accident in Kerala, India last night. Nepal extends deep condolences to the bereaved families and wishes for speedy recovery of those injured.
— Pradeep Gyawali (@PradeepgyawaliK) August 8, 2020
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
एयर इंडिया ने यात्रियों के संबंध में जानकारी के लिए पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सेंटर शुरू किया है। विमान में सवार यात्रियों के परिजन या दोस्त-रिश्तेदार उनके संबंध में जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। जारी हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कंट्रोल रूम के भी नंबर दिए गए हैं।
Air India Control Room (Kozhikode) - 0091 483 2710189.
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) August 7, 2020
Helpline (Kozhikode) - 0091 495 2376901.
Malappuram Collectorate : 0091 483 2736320.
Kozhikode Collectorate : 0091 495 2376901@MEAIndia @AmbKapoor @cgidubai @FlyWithIX @airindiain
पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के तुरंत बाद ही जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बात की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, कोझिकोड में विमान दुर्घटना से दुखी हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुख जताया।
Pained by the plane accident in Kozhikode. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. Spoke to Kerala CM @vijayanpinarayi Ji regarding the situation. Authorities are at the spot, providing all assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2020
Created On :   8 Aug 2020 8:40 AM IST