खजुराहो फिल्म फेस्टीवल का रंगारंग समापन, लगा सितारों का मेला

Khajuraho International Film Festival 2017
खजुराहो फिल्म फेस्टीवल का रंगारंग समापन, लगा सितारों का मेला
खजुराहो फिल्म फेस्टीवल का रंगारंग समापन, लगा सितारों का मेला

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2017 का रंगारंग समापन शनिवार की रात को हुआ। इस अवसर पर जहां फिल्मी सितारों ने अपने अभिनय की छटा बिखेरी वहीं स्थानीय युवाओं को भी सीखने का मंच मिला। 7 दिवसीय इस महोत्सव में सिनेमा स्टार जैकी श्रॉफ, सुशांत सिंह, अमित बहल, कंवलजीत सिंह, वामन केन्द्रे ने शिरकत की। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फेमस खजुराहो की धरा पर मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं कल्याण मंत्री गोपाल भार्गव मौजूद रहे। उनके साथ मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहे।

सिने स्टार जैकी श्रॉफ ने कहा कि वे यहां हमेशा आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि खजुराहो तक आने की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की आवश्यकता है। नेशनल  स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली के डायरेक्टर बामन केन्द्रे ने मई 2018 में खजुराहो में 1 माह की ड्रामा टे्रनिंग वर्कशॉप आयोजित कराने की बात की। साथ ही दिल्ली में थियेटर ओलंपिक्स के आयोजन की जानकारी दी। महोत्सव में मालवा लोक अचंल के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। साथ ही हमारी प्राचीन संस्कृति एवं पर पराओं को निर्बाध रूप से भावी पीढ़ी को प्रदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर कलाकार राजा बुंदेला, विधायक विक्रम सिंह नाती राजा, नगर परिषद अध्यक्ष कविता राजे, जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसडीएम राजनगर सलोनी सिडाना, अन्य अधिकारीगण, स्थानीय कलाकार और दर्शक मौजूद रहे।

विश्व में अलग पहचान
मंत्री भार्गव ने कहा कि लगातार तीसरे वर्ष आयोजित इस महोत्सव ने खजुराहो एवं बुंदेलखण्ड क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है। विश्व विरासत धरोहर सूची में शामिल खजुराहो फिल्म महोत्सव में 5 टपरा टॉकीज का संचालन किया गया। इनमें समाज में परिवर्तनमूलक फिल्मों का मंचन हुआ। क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा अदभुत एवं आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान राजा बुंदेला एवं अन्य थियेटर कलाकारों से सामाजिक सरोकार की फिल्मों के निर्माण करने की बात की। उन्होंने खजुहारो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव द्वारा संस्कृति एवं पर परा को पुनर्जीवित करने हेतु इस प्रकार के लगातार आयोजन किये जाने की अपील की। मंत्री भार्गव ने खजुराहो में ड्रामा स्कूूल खोलने हेतु शासन स्तर  से हरसंभव मदद की बात कही।
 

Created On :   24 Dec 2017 10:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story