कोण्डागांव : ‘निष्ठा‘ ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय सारणी जारी : 26 नवम्बर से प्रशिक्षण होगा प्रारंभ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोण्डागांव : ‘निष्ठा‘ ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय सारणी जारी : 26 नवम्बर से प्रशिक्षण होगा प्रारंभ

डिजिटल डेस्क, कोण्डागांव। 14 अक्टूबर 2020 कार्यालय जिला मिशन समन्वयक द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भारत सरकार की गाईडलाइन के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक समस्त शिक्षको एवं प्रधान पाठ्को के लिए एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित 18 माॅडयूल पर निष्ठा आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा इसका उद्देश्य देश भर में कक्षा 1 से 8 तक के 42 लाख शिक्षको और प्रधान पाठ्को एवं राज्य के 1 लाख 35 हजार 1 सौ निन्यान्बे शिक्षको का क्षमता संवर्धन व नेतृत्व विकास, विभिन्न गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, अधिगम संसाधनों तक पहुंच व नई प्राथमिकताओं के बारे में शिक्षको के बीच जागरूकता प्रदान करने में मद्द करना है। उल्लेखनीय है कि निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 18 प्रशिक्षण माॅडयूल विशेषज्ञों द्वारा तैयार किये गये है इन प्रशिक्षणों को 3 महीनों में पूर्ण किया जायेगा और दिसम्बर के अन्त तक सभी शिक्षको को निष्ठा आॅनलाइन प्रशिक्षण को पूर्ण करना अनिवार्य है इसके उपरान्त उन्हें दीक्षा पोर्टल के माध्यम से पूर्णताः प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के पंजीयन के लिये शिक्षको को गुगल प्लेस्टार से दीक्षा ऐप डाउनलोड कर इंस्टाल करने के साथ सी जी स्कूल डाट इन में पंजीकृत मोबाइल नंम्बर एवं पासवर्ड के सहायता से लाॅग इन करना होगा। निष्ठा प्रशिक्षण का प्रथम बेच दिनांक 26 नवम्बर को प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत् 26 अक्टूबर से 18 जनवरी तक की समय सारणी जारी कर दी गई है।

Created On :   14 Oct 2020 9:27 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story