जयपुर: दौसा जिले के लालसोट के विकास में धन की कमी को आडे नही आने दिया जायेगा - उद्योग मंत्री
डिजिटल डेस्क, जयपुर। दौसा जिले के लालसोट के विकास में धन की कमी को आडे नही आने दिया जायेगा। उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने कहा कि दौसा जिले के लालसोट के विकास में धन की कमी को आडे नही आने दिया जायेगा। सभी नवनिर्वाचित सरपंच अपनी अपनी ग्राम पंचायत के विकास के लिये कार्य योजना तैयार करवा कर विकास को गति प्रदान करे। श्री मीना बुधवार को दौसा जिले के लालसोट की ग्राम पंचायत देवली में कृषि विपणन द्वारा आयोजित सड़क के शिलान्यास समारोह को संबोंधित कर रहे थें उन्होने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र में आमजन को बेहत्तर सुविधाये उपलब्ध करवाने के लिये प्रयास किये जा रहे है। चिकित्सा ,शिक्षा, पेयजल, सडक निर्माण एवं विद्युत आपूर्ति सहित सभी सुविधाये लोगों को समय पर मिले ,इसके लिये कार्य किये जा रहे है। क्षेत्र के विकास को और गति प्रदान करने के लिये सभी नवनिर्वाचित सरपंचों का सहयोग ले कर विकास कार्यो, मनरेगा कार्यो सहित अन्य कार्यो को भी गति प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कोथून सडक से किराडी वाया देवली,श्री रामपुरा सडक के निर्माण के लिये राज्य सरकार से 5 करोड रुपये की स्वीकृति जारी करवा दी गई है। कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देवली मुख्य सड़क से बालेरा ढाणी तक जाने वाली रघुनाथपुरा वाली सड़क का निर्माण कार्य भी जल्दी ही शुरू किया जायेगा । उन्होने कहा कि सडको के निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलती है,वहीं किसान आसानी से अपनी फसल को मंडी तक पहुंचाने, बच्चों को स्कूल तक आने जाने व महिलाओं को अपने गांव व लालसोट में जाने की सुविधा मिलती है।इस अवसर शिलान्यास कार्यक्रम में उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Created On :   22 Oct 2020 2:58 PM IST