- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- मकान मालिक ने किराएदार की पत्नि के...
मकान मालिक ने किराएदार की पत्नि के साथ किया बलात्कार -आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क, महाराजपुर। यहां एक मकान मालिक ने अपने ही किराएदार के साथ बलात्कार किया ,इतना ही नहीं इस मामले में मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।आरोपी ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब पीड़िता का पति काम से घर से बाहर गया हुआ था । इस संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया है कि महाराजपुर में 19 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किया गया है । आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अपराधी की तलाश शुरू कर दी है ।
घर पर अकेली थी पीड़िता
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी राधा पत्नी मोहन रैकबार उम्र 19 बर्ष ने कल रात्रि 10 बजे रिपोर्ट में बताया कि में आरोपी राजेश नामदेव के शारदा कालोनी के मकान में किराये से अपने पति के साथ रहती हूं । मेरा पति ट्रेक्टर ड्राइवर है जो सुबह 6,30 बजे ट्रेक्टर चलाने चला गया था और मै घर पर अकेली थी । तभी मकान मालिक राजेश नामदेव उम्र 35 बर्ष ने दरवाजा खटखटाया । दरवाजा खोलते ही आरोपी घर के अंदर आ गया और कुछ देर यहां वहां की बात करने के बाद मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगा । मेरे मना करने पर उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी और फिर बलात्कार किया ।रात को पति के घर वापस आने पर उसने पूरी वारदाम बताई और फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आ गई । महाराजपुर थाना में आरोपी राजेश नामदेव के खिलाफ अपराध क्र,146/19 धारा 376,450,506 का मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपी फरार है।
जप्त रेत के डंप से रेत भर रहे ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ा
धसान नदी के अलीपुरा खदान पर खनिज अधिकारी अजय मिश्रा द्वारा जप्त की गई 3300 घनमीटर अवैध रेत के डंप पर विगत दिनों जप्ती बनाकर चौकीदार को सुपुर्दगी देकर अवैध रेत के डंप पर कार्यवाही की गई थी लेकिन खनिज माफियाओं की जप्त की हुई रेत पर रेत पर नजर लगी रही । इसी तारतम्य में माफिया तीन ट्रैक्टर से भर कर बड़ा गांव नौगाँव सीहोर अलीपुरा रेत खदान से भर कर ले जा रहे थे ।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए तीनो ट्रैक्टरों को डंप से रेत भरकर भागते हुए पकड़ कर थाने में खड़ा कर दिया ।
Created On :   29 Jun 2019 11:28 AM GMT