- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- मूक बधिर विद्यालय में विधिक...
मूक बधिर विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
डिजिटल डेस्क, रीवा। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में श्री विपिन कुमार लवानिया ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर मूकबधिर विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस 1992 से प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर को आयोजित किया जाता है। जिसका उददेश्य दिव्यांगो के साथ समान व्यवहार एवं कल्याण है। उन्होने कहा कि यदि मन में हौसला बुलंद है तो शारीरिक बाधा मायने नहीं रखती है। दिव्यांगों को उदास नहीं होना है, बल्कि उल्लासपूर्वक कार्यक्षेत्र एवं शिक्षा क्षेत्र में प्रगति के रास्तें बढ़ना है। समाज व देश उनके साथ हमेशा खड़ा है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के तहत उन्हें न्याय दिलवाने के लिए नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध है। उन्होंने दिव्यांगों हेतु दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों भी जानकारी दी। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं उनके द्वारा बनाए गए खिलौनों की प्रदर्शनी आयोजित की गई थी जिसमें दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खिलौने व टेडीबेयर इत्यादि बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। शिविर में सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक श्री अनिल कुमार दुबे, श्री सुरजीत द्विवेदी, मूक बधिर विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष शर्मा, शिक्षक श्री राकेश मिश्रा ,राजरानी एवं स्नेह मंदबुद्धि विद्यालय के पदाधिकारी ,अनुवादक कुमारी सोनाली ,दिव्यांग बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे।
Created On :   4 Dec 2020 1:54 PM IST