- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: केन्द्रीय जेल में विधिक...
रीवा: केन्द्रीय जेल में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा राज्य विधिक प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया द्वारा जेलों में निरूद्ध महिला बंदियों व उनके साथ रह रहें बच्चों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से 20 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय जेल में विधिक साक्षरता शिविर एवं निरीक्षण आयोजित किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उपेन्द्र देशवाल एवं श्री विपिन कुमार लवानिया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने केन्द्रीय जेल के सभी बैरकों, महिला सेल का निरीक्षण किया। जेल में बंदियो को प्राप्त होने वाली मूलभूत सुविधाओं, आहार, चिकित्सा विधिक सहायता इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कोरोना काल में बंदियों को आवश्यक सावधानी बरतनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में जागरूक करते हुए प्रि बारगेंनिग व विधिक सहायता योजना के बारें में जानकारी प्रदान की। महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा खिलौने भी वितरित किए गए। विशेष अभियान के अंतर्गत पैनल अधिवक्ता कौशलेस सिंह उपस्थित थे। अभियान के अंतर्गत महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के संबंध में विधिक सहायता, उनके प्रकरणों जानकारी जेल में चिकित्सकीय सुविधा एवं आहार संबंधी जानकारी तैयार की जा रही है।
Created On :   20 Oct 2020 2:38 PM IST