स्कूली बच्चों के लिए एक वर्ष पूर्व मिली थी दाल, अब मूंग देने की तैयारी।

Lentils were found for school children a year ago, now preparing to give moong.
स्कूली बच्चों के लिए एक वर्ष पूर्व मिली थी दाल, अब मूंग देने की तैयारी।
राशन की दुकानों से किया जाना है वितरण स्कूली बच्चों के लिए एक वर्ष पूर्व मिली थी दाल, अब मूंग देने की तैयारी।

डिजिटल डेस्क, रीवा। करीब एक वर्ष पूर्व सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं के बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत अरहर की दाल और खाद्य तेल का वितरण किया गया था। अब एक बार फिर मध्यान्ह भोजन अंतर्गत ऐसे बच्चों को मूंग देने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निर्णय अनुसार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के माध्यम से आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है, कि मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मूंग वितरण किया जाना है। इसके लिए अभी तारीख का निर्धारण नहीं किया गया है।

राशन की दुकानों में की जाएगी व्यवस्था-

जारी आदेश के तहत प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत मूंग का वितरण किया जाएगा। इसके लिए मूंग का फ्लैक्स, बैनर लगाया जाना है। इसका प्रारूप अलग से प्रेषित किया जाएगा। बताया गया है, कि उचित मूल्य की दुकान पर अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए कुर्सी, टेंट, पंखा, माइक तथा पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों के माध्यम से होगा वितरण-

बताया गया है कि उचित मूल्य की दुकानों पर मूंग का वितरण जनप्रतिनिधियों के मुख्य
आतिथ्य में किया जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण सभी उचित मूल्य की दुकानों पर किया जाएगा। दुकानों में योजना संबंधी गीत एवं वीडियो भी चलाया जाएगा। बताया गया है, कि कार्यक्रम में उचित मूल्य की दुकानों से संलग्न प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के पालक शिक्षक संघ के सदस्य उचित मूल्य की दुकान की सतर्कता समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

एक बार मिलकर रह गई दाल-

विभागीय सूत्रों की मानें तो फरवरी 2021 में मध्यान्ह भोजन अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं के बच्चों को अलग-अलग मात्रा में अरहर की दाल का वितरण किया गया था। इसके साथ-साथ खाद्य तेल भी प्रदाय किया गया था। इसके लिए जिले भर में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण किया गया। और फोटो खिंचवाई गई। लेकिन इसके बाद आज तक बच्चों को दोबारा तेल और दाल का वितरण नहीं हो सका। अब एक बार फिर मूंग देने की तैयारी की जा रही है। अभी इसकी मात्रा और वितरण की तारीख निश्चित नहीं हो पाई है।

फैक्ट फाइल-

स्कूल प्राथमिक- 2889
स्कूल माध्यमिक - 942
कुल स्कूल - 3831
दर्ज बच्चे - 1,94,464
 

Created On :   15 April 2022 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story