बकाया बिल वसूलने गये लाइनमैन से मारपीट - वापस नहीं आने की धमकी

Lineman goes to collect outstanding bills - threatens not to return
 बकाया बिल वसूलने गये लाइनमैन से मारपीट - वापस नहीं आने की धमकी
 बकाया बिल वसूलने गये लाइनमैन से मारपीट - वापस नहीं आने की धमकी

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ) । विंध्यनगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गहिलगढ़ में एक उपभोक्ता के यहां बकाया बिल वसूलने गये बिजली कंपनी के लाइनमैन से मारपीट का मामला सामने आया है। मामले को लेकर बिजली कंपनी के स्थानीय अधिकारी द्वारा विंध्यनगर थाना प्रभारी से शिकायत की गई। शिकायत में बताया गया है कि लाइनमैन बृजेन्द्र द्वारा मटवई-2 फीडर में राजस्व वसूली का कार्य किया जाता है। वह 30 सितंबर की दोपहर ग्राम गहिलगढ़ पश्चिम में उपभोक्ता दुर्गा देवी पति रामप्यारे सिंह के यहां बकाया बिल वसूली करने गया था। जहां उसने देखा कि मीटर जला हुआ है, तो उसने घर के लोगों से कहा कि आपका मीटर बार-बार क्यों जल जाता है। आपके घर में विद्युत की खपत ज्यादा है और बिल भी बकाया है। फिर क्या था लाइनमैन की बातें सुनकर उपभोक्ता के पुत्र जय बजरंग सिंह, बिट्टू सिंह और पिता रामप्यारे ंिसंह भडक़ उठे। इसके बाद लाइनमैन के साथ गालीगलौच करते हुये जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया और मारपीट की गई। आरोप है कि वापस नहीं आने की धमकी भी दी गई। बताया जाता है कि मामले में पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
 

Created On :   3 Oct 2019 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story