- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Liquor mafia attacked two police personnel with four wheeler
दैनिक भास्कर हिंदी: अवैध शराब माफिया ने किया पुलिस कर्मियों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास, बाल बाल बचे

डिजिटल डेस्क,, सिंगरौली (वैढ़न)। शराब के एक अवैध कारोबारी द्वारा बाइक सवार दो पुलिस कर्मियों पर मार्शल वाहन चढ़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में दोनों पुलिस कर्मी तो बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उनकी बाइक पर आरोपी की मार्शल से जोरदार टक्कर जरूर लग गई है। घटना सोमवार की मोरवा के गोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
किया था वाहन रोकने का प्रयास
बताया जाता है कि आरोपी गोरबी के शराब भट्टी से शाम करीब 4.30 बजे मार्शल क्रमांक यूपी 64 ई 0599 से देशी व विदेशी शराब की खेप लेकर जा रहा था। जिसकी भनक गोरबी चौकी प्रभारी उदय करिहार को लगी और उन्होंने मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा। बाइक पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मार्शल वाहन को पहले तौल कांटा के पास रोकने की कोशिश की, लेकिन मार्शल वाहन चालक मुलायम सिंह वैश्य नहीं रुका और उसने वाहन की रफ्तार तेज कर दी। इसके बाद फिर से पुलिस कर्मी प्रधान आरक्षक अरुण और आरक्षक कियामुद्दीन अंसारी ने शराब तस्कर मुलायम का पीछा किया और अपनी बाइक को मार्शल के सामने खड़ा कर दिया। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों ने मार्शल चालक को बताया कि वह गोरबी चौकी के हैं, इतना सुनते ही शराब लोड मार्शल का चालक मुलायम मार्शल को आगे बढ़ा दिया। जिससे पुलिस कर्मियों की बाइक पर जोरदार टक्कर लग गई और दोनों पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए, लेकिन इसी बीच पुलिस कर्मियों से बचने के चक्कर में मुलायम ने जैसे ही मार्शल को किनारे काटकर फोरलेन सड़क पर चढ़ाने का प्रयास किया तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई।
पुलिस कर्मियों से मारपीट, किया लहूलुहान
बताया जाता है मार्शल के पलटने के बाद आरोपी उससे निकलकर भागने लगा, लेकिन मौके पर एक पुलिस कर्मी ने उसे दौड़कर दबोच लिया। आरोपी ने पुलिस कर्मी के हाथ में दांत से काटकर उसे जख्मी कर दिया और मारपीट करने लगा। यहां तक कि आरोपी ने पुलिस कर्मी के मुंह में उंगली डालकर उसे चोटिल करने का भी प्रयास किया। दूसरे पुलिस कर्मी ने उसे संभालने का प्रयास किया, तो उससे भी मारपीट करने लगा। इसी बीच कुछ अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर जा पहुंचे और आरोपी मुलायम को काबू करने में सफल हो गये।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रेत माफिया पर 28 करोड़ का जुर्माना, कलेक्टर न्यायालय ने दिए आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: माफिया एजाज लकड़ावाला का भाई गिरफ्तार, बिल्डर से 50 लाख हफ्ता मांगने का आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: रेत माफिया ने एसडीएम के अंगरक्षक को अधमरा कर ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रग्स माफिया आबू के नारकोटिक्स विभाग से भी जुड़े थे तार, डिटेल खंगाल रहा विभाग
दैनिक भास्कर हिंदी: अंडर ग्राउंड चेम्बरों से 6 लाख का महुआ जब्त, शराब माफिया के ठीहे किए नष्ट