कार पर पलटा लोडेड ट्रक , एक की मौत -गया जा रहे थे श्राद्ध करने

Loaded truck overturned on car, killing one - going to shraddha
कार पर पलटा लोडेड ट्रक , एक की मौत -गया जा रहे थे श्राद्ध करने
कार पर पलटा लोडेड ट्रक , एक की मौत -गया जा रहे थे श्राद्ध करने

डिजिटल डेस्क रीवा । पन्ना से गया जा रहे वृद्ध की रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । बताया गया है कि पितृ पक्ष के चलते कार पर सवार होकर गया जा रहे पन्ना जिले के लोग रीवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सोहागी पहाड़ के समीप हुए हादसे में कार सवार एक वृद्ध की मौत हो गई। इस कार में छह लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर पन्ना जिले के सलैया गांव से चालक सहित छह लोग प्रयागराज होकर गया जाने वाले थे। रीवा जिले  में सोहागी पहाड़ के समीप इनकी कार को सीमेन्ट लोड ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी , ठोकर लगने से कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इस दौरान ट्रक भी अनियंत्रित हुआ और वह कार के ऊपर पलट गया। रात साढ़े तीन बजे हुए इस घटना में कार की पिछली सीट पर बैठे वृद्ध की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को निकलवाया। कार में सवार एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। जबकि चार लोग मामूली रूप से चोटिल हुए।  पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम भगवान दास गर्ग 60 वर्ष निवासी सलैया जिला पन्ना है। 
ये भी थे सवार
पुलिस ने बताया कि इस कार में महाराज सिंह बुंदेला, देवेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह और राममूरत भी सवार थे। इसमें सुरेश सिंह कार चालक है। इस घटना में महाराज सिंह बुंदेला को घायल होने पर त्योंथर अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। बताया गया है कि मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। उधर घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
 

Created On :   26 Sept 2019 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story