- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- खनिज विभाग शिकायत की जांच करने आई...
खनिज विभाग शिकायत की जांच करने आई लोकायुक्त की टीम , अधिकारी हो गए गायब
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । लोकायुक्त सागर से आई टीम ने आज खनिज विभाग में पहुंचकर गोपनीय शिकायत की जैसी ही जांच-पड़ताल शुरू की तब हड़कम्प मच गया। मौके पर दस्तावेजों को खंगाल कर साक्ष्य जुटाए गए हैं। खबर है कि टीम के आने की जानकारी मिलते ही यहां के अधिकारी गायब हो गए। जिस कारण देर शाम तक जांच नहीं हो सकी। उधर टीम अधिकारियों के इंतजार में बैठी रही है।
लोकायुक्त सागर की टीम ने आज सोमवार को यहां पहुंचकर खनिज विभाग में छापामार कार्रवाई की है। टीम ने दस्तावेजों को खंगाल कर साक्ष्य जुटाए है, लेकिन अधिकारियों के मौके पर नहीं होने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी है। जांच करने पहुंची लोकायुक्त सागर की एसआई मंजू सिंह ने बताया कि लोकायुक्त कार्यालय में खनिज विभाग शाखा टीकमगढ़ में भ्रष्टाचार संबधी एक गोपनीय शिकायत की गई थी। जिसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर जांच के लिए टीम पहुंची है। टीम ने शिकायत संबंधित दस्तावेज मंगवाए और काफी समय तक इन दस्तावेजों की जांच-पड़ताल होती रही। एसआई मंजू ने बताया कि शिकायत से संबंधित मामले के बारे में अभी खुलासा नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं है। जब तक अधिकारी नहीं आएंगे और उनके साथ उक्त शिकायत से संबंधित जांच-पड़ताल का ब्यौरा न मिल पाएगा, तब तक आगे कुछ कहना संभव नहीं है। खनिज विभाग में टीम के आते ही सनसनी फैल गई थी। कार्यालय के अंदर और बाहर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं जन्म लेती रहीं। खनिज विभाग के कर्मचारी भी लोकायुक्त टीम को देखकर सन्न रह गए, लेकिन खनिज अधिकारी के मौके पर नहीं होने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी है। हालांकि लोकायुक्त अधिकारियों ने खनिज अधिकारी से फोन पर संपर्क किया, किन्तु मालूम हुआ कि खनिज अधिकारी जतारा न्यायालय में मौजूद है। जिस कारण वह शाम तक नहीं आ पाए है। हालांकि लोकायुक्त टीम देर शाम तक कार्यालय में रहकर इंतजार करती रही।
...और भी विभागों की लंबित हैं शिकायतें
टीकमगढ़ में कई और ऐसे सरकारी विभाग है, जिनकी भी शिकायतें समय-समय पर लोकायुक्त में होती रही है। टीम भी अक्सर आकर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई भी करती रही। हालांकि अभी रिश्वत के मामलों में लोकायुक्त पिछले तीन साल में बड़ी संख्या में कार्रवाइयां की हैं। अधिकारी और कर्मचारी रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़े गए है। जिनके मामले न्यायालय में चल रहे है। लोकायुक्त टीम शाम तक दफ्तर में बैठी रही।
Created On :   25 Feb 2020 1:44 PM IST