नशे का शौक पूरा करने के लिए बन गए लुटेरे, चार वारदातों का हुआ खुलासा

Looting for desire of drugs police arrested three accused
नशे का शौक पूरा करने के लिए बन गए लुटेरे, चार वारदातों का हुआ खुलासा
नशे का शौक पूरा करने के लिए बन गए लुटेरे, चार वारदातों का हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, रीवा। शहर में लूटपाट करने वाला गिरोह पुलिस के हाथ आया है। गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ ही सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हुईं लूट और चेन स्नेचिंग की चार घटनाओं का राज खुला है। इनसे पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि ये आरोपी नशा की गिरफ्त में है। नशे का शौक पूरा करने के लिए लूटपाट करने लगे। पकड़े गए ये आरोपी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। 

ये कर रहे थे लूटपाट

एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए बताया कि बस स्टैण्ड के सामने चेन स्नेचिंग के मामले में मोटर साइकिल का नम्बर सामने आया और फिर इसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। लूट के मामले में नागेन्द्र साकेत उर्फ नायडू पिता छोटेलाल 27 वर्ष निवासी रविदास नगर, सारंग चौधरी उर्फ पवन उर्फ राधे पिता लक्ष्मण चौधरी 21 वर्ष निवासी बोदाबाग चौबेन टोला एवं प्रवीण विश्वकर्मा उर्फ सरदार पिता बृजमन विश्वकर्मा  निवासी सौरभ नगर को पकड़ा गया है। पूछताछ में इन तीनों ने चार घटनाएं कबूली हैं। आरोपियों में लूट का सामान भी बरामद किया गया है।

एक वारदात में नायडू अकेला

नर्स के गले से चेन खीचने की घटना को नागेन्द्र उर्फ नायूड द्वारा अकेले ही अंजाम दिया गया। एएसपी ने बताया कि नायूड के विरूद्ध चेन स्नेचिंग के चार पुराने मामले भी हैं। मई माह में नायूडी की शादी हुई है। नशे का भी खर्च है। शादी हो जाने से पारिवारिक खर्च भी बढ़ गया। इस तरह वह गिरोह बनाकर लूट की वारदात कर रहा था। बोदाबाग क्षेत्र के अन्य युवकों के नाम भी सामने आए हैं, जिसकी पुष्टि की जा रही है। प्रवीण विश्वकर्मा उर्फ सरदार के भी विश्वविद्यालय थाना में पहले के मामले हैं।
 

इन घटनाओं को दिया था अंजाम

  •  14 मई 2019 को नर्स निर्जला द्विवेदी पति सुशील द्विवेदी निवासी डॉक्टर कॉलोनी के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को इसी गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया था। नर्स निर्जला जब हॉस्पिटल से अपने कमरे जा रही थी, तभी झपट्टा माकर गले से सोने की चेन खींचकर भाग गए थे। 
  • 26 जून 2019 को आराधना पाण्डेय पिता सुरेश पाण्डेय ग्राम धांधी पोस्ट ऑफिस हर्दी थाना गुढ़ हाल गुरू मार्केट अनंतपुर थाना विश्वविद्यालय का उस समय पर्स छीना गया था, जब वह कॉलेज चौराहा स्थित एटीएम से पैसा निकालकर बाहर आई थी। पर्स में 20 हजार रूपये, एटीएम कार्ड और मोबाइल था।
  • 18 जुलाई 2019 को मीनू गुप्ता पत्नी रमाकांत 47 वर्ष निवासी संजय नगर थाना समान का बैग संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने से उस समय छीना गया था, जब वह अपने बेटे के साथ जा रही थी। बैग में 25 हजार रूपये थे।
  •  10 अगस्त 2019 को प्रेमा यादव पति रहीश यादव 25 वर्ष निवासी कठेरी थाना मनगवां के गले से पांच लॉकेट का मंगलसूत्री खींचा गया था। यह घटना बस स्टैण्ड के सामने हुई थी।

Created On :   17 Aug 2019 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story