- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- पुलिसकर्मियों से विवाद कर रेत से...
पुलिसकर्मियों से विवाद कर रेत से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाकर ले भागा माफिया, मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क बड़ामलहरा । लॉक डाउन के दौरान बड़ामलहरा क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जोरों से चल रहा है। शुक्रवार को भी कुछ इसी तरह का एक मामला सामने आया। जब बस स्टैंड के पास से रेत लोड कर जा रहे एक ट्रैक्टर को पुलिसकर्मियों ने रोका और दस्तावेजों की जांच की तो ट्रैक्टर चालक के पास रेत का परिवहन करने से संबंधित किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस कर्मी जब रेत से लोड ट्रैक्टर को थाने ले जा रहे थे। उसी समय ट्रैक्टर मालिक मुकेश शुक्ला मौके पर पहुंचा और पुलिस कर्मियों से विवाद करना शुरू कर दिया। इसी बीच मौका पाकर ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जिस समय रेत माफिया पुलिस कर्मियों से विवाद कर रहा था। उसी समय एक पुलिसकर्मी ने विवाद करने का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि जिस पुलिसकर्मी ने विवाद का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। उस पुलिस कर्मी की ड्यूटी कहीं और लगी थी। लिहाजा वीडियो बनाने वाले पुलिस कर्मी की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस कर्मियों से विवाद और ड्यूटी के दौरान उनसे अभद्रता करने वाले रेत माफिया मुकेश शुक्ला और अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ बड़ामलहरा थाना पुलिस ने आरक्षक बलवीर सिंह की शिकायत पर धारा 353, 504, 506, 188, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि विवाद के बाद से ही मुकेश शुक्ला और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए हैं।
बगैर नम्बर का था ट्रैक्टर
शुक्रवार की सुबह सात बजे जब पुलिस चैक पोस्ट पर रेत से भरा बगैर नम्बर का ट्रैक्टर पहुंचा, उस समय चैक पोस्ट पर सेंधपा पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक 734 बलवीर सिंह राजपूत, आरक्षक रामदयाल, आरक्षक लक्ष्मण तथा नगर रक्षा समिति सदस्य भगवानदास ने रेत से भरे ट्रैक्टर को रोका था। बड़ामलहरा थाना प्रभारी का कहना है कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों से विवाद करने वाले आरोपी मुकेश शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
आरक्षक की भूमिका भी संदिग्ध
इस पूरे मामले में यह बात भी लोगों के चर्चा का विषय बनी हुई है, कि जो आरक्षक अमित सिंह राजपूत विवाद का वीडियो बना रहा था। उस समय उसकी ड्यूटी बालक छात्रावास में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में थी। सवाल ये उठ रहा है कि संवेदनशील जगह पर ड्यूटी लगी होने के बाद भी आरक्षक अमित सिंह ड्यूटी छोड़कर बस स्टैंड के पास क्यों आया। वहीं बड़ामलहरा थाना प्रभारी शिवाकांत दुबे का कहना है कि आरक्षक अमित की ड्यूटी के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है, कि वह क्वारेंटाइन सेंटर से ड्यूटी छोड़कर बस स्टैंड क्यों आया था, जबकि आरक्षक अमित सिंह को क्वारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी करने के लिए छतरपुर से भेजा गया है।
Created On :   25 April 2020 6:43 PM IST