महाराष्ट्र: गड़चिरोली एनकाउंटर में 13 नक्सली ढेर, हमले की कर रहे थे प्लानिंग

Maharashtra: 13 Naxalites killed in Gadchiroli encounter, planning to attack
महाराष्ट्र: गड़चिरोली एनकाउंटर में 13 नक्सली ढेर, हमले की कर रहे थे प्लानिंग
महाराष्ट्र: गड़चिरोली एनकाउंटर में 13 नक्सली ढेर, हमले की कर रहे थे प्लानिंग

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली।  महाराष्ट्र के गड़चिरोली में पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर हुए हैं।  नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 13 शव बरामद हो चुके हैं। गड़चिरोली के एटापल्ली तहसील के जंगल इलाके में महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी रहने की जानकारी है। इससे पूर्व 13 मई को 2 नक्सलियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया था।

डीआईजी संदीप पाटील ने बताया कि एटापल्ली के जंगली इलाके में चल रहे पुलिस अभियान में कम से कम 13 नक्सली मारे जा चुके हैं।इससे पहले 13 मई को नक्सल विरोधी अभियान में 2 नक्सली मारे गए थे। धनोरा तालुका के मोर्चुल गांव के पास जंगली इलाके में पिछले हफ्ते मुठभेड़ हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोर्चुल के जंगलों में 25 नक्सली घात लगाए बैठे  हैं और किसी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं। पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए फौरन जंगल की ओर कूच किया जहां पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने उन पर गोली बरसानी शुरू कर दी । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 13 नक्सलियों को मार गिराया। शुक्रवार की सुबह तक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी होने की जानकारी है।

Created On :   21 May 2021 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story