"महाविकास आघाड़ी ने मुझे खत्म करने की कोशिश की'

Mahavikas Aghadi tried to kill me
"महाविकास आघाड़ी ने मुझे खत्म करने की कोशिश की'
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा "महाविकास आघाड़ी ने मुझे खत्म करने की कोशिश की'

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके जीवन का अंतिम चुनाव होने की चुनौती देने पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2019 में मुझे खत्म करने की कोशिश हुई। फिर महाविकास आघाड़ी ने ढाई साल तक मुझे खत्म करने का प्रयास किया, लेकिन कर नहीं पाए और आगे भी नहीं कर पाएगे। ठाकरे ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा था कि हिम्मत हो तो महीने भर चुनाव करा लें। फडणवीस ने कहा कि हम कानूनी तरीके से चुनकर आए हैं। हिम्मत थी तो उस समय इस्तीफा देकर चुनाव लड़ लेते। 2019 में मोदी की फोटो दिखाकर चुनाव जीते थे। बाद में भाजपा की पीठ में खंजर घोंपकर कांग्रेस-एनसीपी के साथ चले गए। उस समय इस्तीफा क्यों नहीं दिया। उस समय चुनाव क्यों नहीं लिए। 
 

Created On :   23 Sept 2022 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story