- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Mahila police station arrested the accused of Satna district
तीन साल तक दुष्कृत्य का आरोप: सतना जिले के आरोपी को महिला थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, रीवा। सतना जिले के एक युवक पर तीन साल तक दुष्कृत्य किए जाने का आरोप लगने पर महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती का विवाह होने के बाद भी उसे परेशान किए जाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती से आरोपी का परिचय उस समय हुआ था, जब वह सतना से रिश्तेदारी में आया था। इसके बाद बहला-फुसलाकर दुष्कृत्य करने लगा। बताते है कि लगभग तीन साल तक यह क्रम चलता रहा। युवक पर आरोप है कि युवती का जब विवाह हो गया तो ससुराल वालों को उसने कुछ आपत्तिजनक फोटो आदि भेज दिए। इसके साथ ही धमकी भी दी गई। जिस पर महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस आरोपी प्रद्युमन तिवारी निवासी नईबस्ती थाना कोलगवां जिला सतना के विरूद्ध दुष्कृत्य, पाक्सो एक्ट एवं आईटी एक्ट का अपराध कायम कर गिरफ्तारी की। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस समय जबलपुर में रह रहा था।
छात्रा से दुष्कृत्य के आरोपी लिपिक की हुई गिरफ्तारी-
स्कूली छात्रा के साथ लिपिक द्वारा दुष्कृत्य किए जाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है। सेमरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने स्कूल के लिपिक शैलेन्द्र सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। जिस पर महिला थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कृत्य एवं पाक्सो एक्ट का अपराध कायम कर तलाश की जा रही थी। अब यह आरोपी पुलिस पकड़ में आ गया है।
मंदिर में भरी मांग, अब पति मानने से किया इंकार-
महिला थाना में एक ऐसा मामला पहुंचा है, जिसमें सीधी जिले के युवक पर मंदिर में मांग भरने के बाद दुष्कृत्य करने और अब पति मानने से इंकार किए जाने का आरोप लगा है। मनगवां थाना क्षेत्र की इस युवती ने पुलिस को शिकायती आवेदन पत्र सौपते हुए बताया है कि सीधी जिले के रहने वाले युवक से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। वह घर भी आया। इसके बाद रानीतालाब देवी मंदिर में मांग भरी। इसके बाद पति के रूप में कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया। लेकिन बाद में पति मानने से इंकार कर दिया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
रीवा: रीवा से हनुमना तक हाइवे के एक्सीडेंटल प्वाइंट का अधिकारियों ने लिया जायजा
रीवा: खजुराहों में युवती को ट्रेन से फेंकने का आरोपी रीवा में गिरफ्तार
सांसद-विधायक ने दिखाई हरी झंडी : मुंबई के लिए रीवा को फिलहाल ट्रायल पर मिली ट्रेन
9 साल की उम्र में हासिल की बड़ी उपलब्धि: अमिताभ बच्चन, अजय देवगन जैसे कलाकारों के साथ बॉलीवुड फिल्म में दिखेंगी रीवा की मायरा
रीवा: गुरू-शिष्य के रिश्ते लगातार हो रहे कलंकित, रीवा के बाद अब सीधी का मामला आया सामने