रोजगार दिवस का मुख्य समारोह 25 को शहडोल में

Main function of employment day in Shahdol on 25
रोजगार दिवस का मुख्य समारोह 25 को शहडोल में
भोपाल रोजगार दिवस का मुख्य समारोह 25 को शहडोल में

डिजिटल डेस्क, भोपाल  प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल जिला मुख्यालय में 25 फरवरी को दोपहर एक बजे से होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में नवउद्यमी सहित अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित कर लाभान्वित  करेंगे। 

आयुक्त उद्योग एवं सचिव एमएसएमई श्री पी. नरहरि ने बताया कि रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा स्व-रोजगार योजनाओं में चयनित लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण वितरण किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय स्तर पर भी कोविड-19 मुख्यमंत्री अनुग्रह सहायता का वितरण, दिव्यांग को बैटरी युक्त ट्राय सायकल वितरण, मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में हितग्राहियों को वाहन वितरित किये जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, एमएसएमई विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति शामिल होंगी। चयनित जिलों  झाबुआ, दमोह, भिंड, डिंडौरी के 1-1 हितग्राही से मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद भी होगा। सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी होंगे, जहाँ चयनित हितग्राहियों को जन-प्रतिनिधियों द्वारा ऋण स्वीकृति-पत्र  प्रदान किये जायेंगे।

Created On :   24 Feb 2022 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story