बड़ा हादसा टला , सवारियों को आई मामूली चोटें 

Major accident averted, minor injuries to passengers
बड़ा हादसा टला , सवारियों को आई मामूली चोटें 
तेज रफ़्तार ऑटो पलटा बड़ा हादसा टला , सवारियों को आई मामूली चोटें 

 डिजिटल डेस्क रीवा । बैकुंठपुर क्षेत्र के सिरमौर रोड पिपरी मोड़ के पास एक तेज रफ़्तार ऑटो जो सवारी लेकर उमरी तरफ जा रहा था तभी अनियंत्रित होकर पलट गया । इस घटना में ऑटो पर सवार कुछ महिलाओं को चोंट आई हैं । घायल लोगो को प्राइवेट वाहन की मदद से अस्पताल भेजा गया है ।बताया गया है कि चालक को मामूली चोटें आई हैं किंतु वह बड़े हादसे से बाल बाल बच गया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो जप्त कर लिया है और दुर्घटना की जाँच कर रही है ।


 

Created On :   23 Aug 2021 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story