- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- राजगढ़
- /
- गौशाला को आत्मनिर्भर बनाएं -कलेक्टर...
गौशाला को आत्मनिर्भर बनाएं -कलेक्टर देहरीबामन, परोलिया गौशाला का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, राजगढ़। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने नरसिंहगढ़ के चोमा व झाड़मउ उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एएनएम को निर्देश दिए कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर ही रात्रि विश्राम करें व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सुविधा युक्ति बनाए। गौशाला का निरीक्षण कलेक्टर श्री सिंह ने राजगढ़ विकासखंड अंतर्गत देहरी, बामन व खुरी गांव की गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि गौशाला में चारागाह विकसित किया जाए। वह गोकास्ट बनाने का प्रशिक्षण आयोजित करवाया जाए। वार्मिंग, कंपोस्टिंग विकसित करें। गौशाला परिसर में फलदार वृक्ष लगाएं, जिससे गौशाला की आमदनी बढ़ सके। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गौशाला की चिन्हित जगह पर अतिक्रमण हो तो फसल सहित जमीन गौशाला को दी जाए। फसल को समर्थन मूल्य पर बेचकर गौशाला के अन्य कार्यों में पैसे खर्च किए जाए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा की व खाद्यान्न, बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, आंगनवाड़ी की जानकारी ग्रामीणों से ली। साथ ही ग्रामीणों को कहा कि गौशालाओं में सब मिलकर सहयोग करें, व गौशाला को आत्मनिर्भर बनाएं। जीरापुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम परोलिया गौशाला निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने गौशाला में चारागाह विकसित करने हेतु जीरापुर जनपद सी.ई.ओ. को निर्देश दिए। गोकास्ट बनाने का प्रशिक्षण आयोजित करवाया जाए वर्मिन कंपोस्टिंग विकसित किया जाए। गौशाला परिसर में फलदार वृक्ष लगाए ताकि गौशाला को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। गौशालाओं के सभी पशुओं का टीकाकरण किया जाए, वेटरनरी नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भधान करें। इस दौरान उन्होंने जनपद क्षेत्र के जिस ग्राम में गौशाला बनाई गई या बनाई जा रही हैं वहां के पटवारी, सरपंच, सचिव को निर्देशित किया कि गौशाला को एक आत्मनिर्भर गौशाला के रूप में विकसित करें।
Created On :   14 Dec 2020 5:01 PM IST