- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से
पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से
डिजिटल डेस्क, रीवा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में शनिवार 21 नवम्बर से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम एक अत्यंत महत्वपूर्ण नीतिगत गतिविधि है। भारत की पारम्परिक, सामाजिक संरचना में अभी भी परिवार नियोजन का दायित्व मुख्यत: महिलाओं पर है। परिवार नियोजन में पुरूष भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु समूचे देश में प्रतिवर्ष पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक किया जायेगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक पुरूष नसबंदी ऑपरेशन हो सके। इसके लिये समाज में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर विभागीय मैदानी अमले द्वारा लोगों को पुरूष नसबंदी के लाभ एवं पुरूषों की भागीदारी परिवार नियोजन कार्यक्रम में क्यों आवश्यक है इससे अवगत कराया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लोगों से अपील की है कि जिनके दो बच्चे है और वे अपने परिवार को सीमित रखना चाहते हैं तो वे इन शिविरों का लाभ उठाकर पुरूष नसबंदी ऑपरेशन करवा सकते हैं। इस ऑपरेशन में 10 से 15 मिनिट का समय लगता है, भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है, ऑपरेशन में चीरा और टांका नहीं लगाया जाता है, यह एक सरल एवं सुरक्षित तकनीक द्वारा किया जाता है।
Created On :   20 Nov 2020 3:17 PM IST