तहसील के ग्रामीण क्षेत्र की कई बस फेरियां बंद

Many bus ferries in rural areas of Tehsil closed
तहसील के ग्रामीण क्षेत्र की कई बस फेरियां बंद
तेल्हारा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र की कई बस फेरियां बंद

डिजिटल डेस्क, तेल्हारा. तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में छोड़ी जाने वाली कई बस फेरियां अब बंद हो गई है। कोरोना काल से अब तक बसें बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बसें कबाड़ बनज जाने से वह यात्री सेवा के लिए छोड़ना संभव नहीं है। यह भी एक वजह मानी जा रही है, जिले में अकोला जिले के अकोला, अकोट, मूर्तिजापुर, तेल्हारा इन एसटी डिपों में कई बसें कबाड़ बनी हुई है। कई बसें डिपों में रखी गई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में पहले जो बसें शुरू थी उनका शेडयूल बदल दिया गया है। कई बसों में कटौती की गई है तो कई मार्ग पर बसें बंद कर दी गई है। इस का खामियाजा ग्रामीण जनता को ही भुगतना पड़ रहा है। तेल्हारा  तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे कई गांव है जहां पर पहले बसें थी अब बस फेरियां बंद कर दी गई है। जिससे जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जब तक नई बसें नहीं आती तब तक बस फेरियां शुरू करना संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा कहा जा रहा है। 

छात्रों को परेशानी

ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को बसें बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी सहनी पड़ रही है। रोज तेल्हारा या परिसर के बड़े गांव में पढ़ने जाने वाले छात्रों को निजी वाहनों से अवागमन करना पड़ रहा है। कई क्षेत्र ऐसे है जहां निजी वाहन भी न होने से छात्र रोज शाला में पैदल ही आना – जाना करते हुए दिखाई देते हैं। इस समस्या के कारण अभिभावकों में चिंता के भाव नजर आ रहे हैं।

Created On :   27 Dec 2022 12:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story