- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Marbal Businessman shot dead in Vaishali Bihar CCTV footage
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार: व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सामने आया लाइव वीडियो

डिजिटल डेस्क, वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में एक मार्बल व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार को हाजीपुर में हुई व्यवसायी सुशील कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं। जिसमें साफ दिख रहा है कि बाइक सवार दो व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और सुशील सिंह से मार्बल खरीदने को लेकर मोल भाव करने लगे। इसी दौरान फायरिंग कर दी जिससे 45 वर्षीय व्यवसायी सुशील की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्राहक बनकर आए शूटर
दरअसल हाजीपुर के पासवान चौक के पास लक्की मार्बल नाम की व्यवसायी सुशील सिंह की दुकान है। दो बाइक सवार लोग ग्राहक बनकर सुशील की दुकान के अंदर जाते हैं और मार्बल खरीदने के लिए मोल-भाव करने लगते हैं। इसी दौरान सुशील सिंह बोतल में पानी लेकर अपने चैंबर से पानी की बॉटल लेकर बाहर निकलते हैं। जैसे ही सुशील दुकान के बाहर निकला वैसे ही ग्राहक बनकर आये शूटरों ने पीछे से उन पर फायरिंग शुरु कर दी। सुशील सिंह ने सड़क की तरफ भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन बाहर दूसरी बाइक पर बैठे शूटरों ने भी उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
प्रॉपर्टी डीलर और करणी सेना के जिलाध्यक्ष भी थे सुशील
हालांकि दुकान में मौजूद अन्य लोगों ने शूटरों पर ईंट पत्थर भी फेंके मगर वो रुके नहीं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सुशील को अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सुशील सिंह व्यवसायी होने के साथ ही प्रॉपर्टी डीलर और करणी सेना के जिलाध्यक्ष भी थे। सुशील सिंह के राजनीतिक लोगों से भी अच्छे संबंध थे। मृतक सुशील के भाई चंदन सिंह छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वहीं इस घटना के बाद से व्यवसायियों में डर का माहौल और साथ ही पुलिस के प्रति आक्रोश भी है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी
वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई है, जिसमें दो शूटरों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मृतक के परिजन अपराधियों की पहचान नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सीसीटवी फुटेज को सर्कुलेट किया जाएगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।