नगर पालिका परिषद द्वारा निकाली गई वृहद जन जागरूकता रैली

Massive public awareness rally taken out by Nagar Palika Parishad
नगर पालिका परिषद द्वारा निकाली गई वृहद जन जागरूकता रैली
भदोही नगर पालिका परिषद द्वारा निकाली गई वृहद जन जागरूकता रैली

डिजिटल डेस्क, भदोही। नगर पालिका परिषद द्वारा शासन व प्रशासन के निर्देश पर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए बुधवार को वृहद जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली निकालकर नगर पालिका परिषद के कर्मियों ने नगर के लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कार्यालय से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिशा में कर्मचारियों द्वारा रैली निकाली गई। रैली वहां से लिप्पन तिराहा उसके बाद स्टेशन रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां से वापस पीरखांपुर मोहल्ले से होते हुए पुनः नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचा। उसके बाद रैली का समापन किया गया। वृहद जन जागरूकता रैली में शामिल नगर पालिका परिषद के कर्मी प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे में नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के रवानगी से पहले पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने सभी को प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई। समापन के अवसर पर हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने की। जहां पर प्लास्टिक उपयोग से होने वाले नुक़सान पर विचार पूर्वक प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर अवर अभियंता दिनेश सिंह, प्रदीप कुमार यादव, सभासद इरशाद अंसारी गुड्डू, टी एस ललित कुमार बौद्ध, महेश्वर प्रसाद, अजय सिंह, सफाई नायक वारिस खां, साजिद खां सहित सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे।

Created On :   29 Jun 2022 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story