- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- राजगढ़
- /
- राजगढ़: स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में...
राजगढ़: स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में तय की सामग्री की दरें
डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन स्टेण्डिग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा, कांग्रेस, बी.एस.पी. तथा अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा ए.डी.एम., ब्यावरा एस.डी.एम. और ब्यावरा के नोड़ल अधिकारी तथा उनके दल के सदस्य मौजूद रहे। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भारत निर्वाचन आयोग तथा जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन व्यय के हिसाब से सामग्री की दरों का बारीकी से अवलोकन किया। प्रतिनिधियों ने भोजन की 70 रू. प्रति व्यक्ति दर को स्वीकार करते हुए सादा भोजन के लिए 45 रू. प्रति व्यक्ति का प्रावधान प्रथक से रखा। उन्होने एल.ई.डी. के स्थान पर 8 माइक सहित सादा गाडी का प्रावधान कराया। इसमें गाडी की दर एवं साउण्ड की दर जोडकर दर तय की जाएगी। कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के व्यय संबंधी आदेश-निर्देश प्रतिनिधियों को बताए। उन्होने सिंगल विंडों स्वीकृतियों प्राप्त करने की भी जानकारी दी।
Created On :   8 Oct 2020 2:10 PM IST