- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- विदिशा
- /
- विदिशा: प्रमुख सचिव द्वारा मेडिकल...
विदिशा: प्रमुख सचिव द्वारा मेडिकल कालेज का जायजा
डिजिटल डेस्क, विदिशा। विदिशा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला तथा मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के ईडी श्री रिषी गर्ग ने आज अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय की अस्पताल में मरीजो को उपचार हेतु किए जा रहे प्रबंधो का जायजा लिया है। भ्रमण के दौरान साथ मौजूद कलेक्टर डॉ पंकज जैन, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर, एमडी डॉ प्रशांत वडगवालकर भी साथ मौजूद रहें। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो में किए गए प्रबंधो का बारीकी से अवलोकन करते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन को निर्देश दिए है कि मेडिकल कॉलेज की अस्पताल के संचालन में आ रही तकनीकी दिक्कतो को सूचीबद्ध कर अवगत कराएं ताकि शासन स्तर पर शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण कराया जा सकें।
Created On :   9 Oct 2020 2:18 PM IST