मऊगंज को जिला बनाने की मांग को लेकर CM को सौंपा ज्ञापन

Memorandum handed over to CM demanding for district creation
मऊगंज को जिला बनाने की मांग को लेकर CM को सौंपा ज्ञापन
मऊगंज को जिला बनाने की मांग को लेकर CM को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूर्वांचल विकास जिला मंच मऊगंज के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने मऊगंज को जिला बनाने की मांग को लेकर विधान सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर चर्चा की। ज्ञापन दिए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा आप लोग इसी तरह प्रयास में लगे रहिए सही समय आने पर उचित कदम उठाए जाएंगे। मंच के संयोजक प्रदीप कुमार सिंह के साथ सह संयोजक सतानन्द मिश्र एवं हिम्मत लाल रैदास भी वहां मौजूद थे। बता दें कि मऊगंज को जिला बनाने की मांग को लेकर पूर्वांचल विकास मंच कई वर्षों से आन्दोलनरत है। लेकिन बावजूद इसके अब तक मऊगंज जिला बनने की अस्तित्व में नहीं आ पाया है।

जिला नहीं बनाए जाने पर समिति तलाशेगी विकल्प 
वहीं संचालक कर्दमरिषी युवा समिति से रविकान्त पाण्डेय, सेक्टर से हरिहर पाण्डेय सहित छः सदस्यों के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह देवतालाब, विधायक गिरीश गौतम, गुढ विधायक सुन्दर लाल तिवारी, मऊगंज विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना को ज्ञापन देकर उनसे सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में भोपाल स्थित पत्रकार भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें कहा गया 2018 में होने वाले आम चुनाव के पहले अगर जिला अस्तित्व में नहीं आता है तो संघर्ष समिति विकल्प खोजने को मजबूर होगी। मुख्यमंत्री शिवराज से चर्चा के दौरान देवतालाब विधायक गिरीश गौतम भी उपस्थित रहे।

Created On :   22 March 2018 5:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story