पानी के लिये जंगली जानवरों का पलायन -गांव के तालाब के पास दिखा सांभर का झुंड, 

Migrating wild animals for water - Sambhar herd seen near village pond,
पानी के लिये जंगली जानवरों का पलायन -गांव के तालाब के पास दिखा सांभर का झुंड, 
पानी के लिये जंगली जानवरों का पलायन -गांव के तालाब के पास दिखा सांभर का झुंड, 

 डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। गर्मी के शुरूआती दौर में ही जिले के जंगलों में पानी की समस्या के चलते जानवरों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक  गोरबी के तालाब के पास सांभर का झुंड दिखाई दिया, वहीं सरई के रिहायशी क्षेत्र के समीप नीलगाय नजर आईं। जानकारों का कहना है गर्मी के दिनों में जंगलों में छोटे तालाब और सोंसर बनाये जाने के लिये अलग से बजट दिया जा रहा है। आरोप है कि वन विभाग द्वारा इस बजट से कागजों में जलस्त्रोतों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके चलते जिले के जंगलों से पानी की समस्या दूर नहीं हो पा रही है।
2 घंटे में गायब हो गये जानवर
तालाब के पास जंगली जानवरों के दिखाई देने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। हालांकि लॉक डाउन के चलते भीड़ एकत्रित नहीं हो पाई। बताया जाता है कि करीब दो घंटे तक तालाब के पास सांभर का झुंड दिखाई देने के बाद अचानक गायब हो गया। गोरबी निवासी रामपाल सिंह ने बताया कि गांव से जंगल की सीमा लगी होने के कारण जंगली जानवर यहां अक्सर दिखाई देते हैं। उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों का लगातार गांव के पास मूवमेंट होने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कभी कभार ही यहां दिखाई देते हैं। इसके चलते ग्रामीणों में जंगली जानवरों का खौफ  बना हुआ है। जबकि सरई में भी नीलगाय गांव के समीप दिखाई देने के बाद अदृश्य हो गई हैै।
तस्कर और शिकारी हुये सक्रिय
जानकारों का कहना है कि गर्मी के मौसम में वन्यप्राणियों के जंगल से बाहर निकलने के कारण तस्कर और शिकारियों का गिरोह सक्रिय हो जाता है। ऐसे में यदि वन प्राणियों की सुरक्षा में वन विभाग की लापरवाही खतरनाक हो सकती है। बताया जाता है कि जिले के सरई पूर्व, पश्चिम, माड़ा और चितरंगी के क्षेत्र अवैध शिकार के लिये जिले सबसे अधिक चर्चित है।
डीएफओ आउट ऑफ  रेंज
डीएफओ विजय सिंह से वन परिक्षेत्रों में सुरक्षा के संबंध में उनका पक्ष जानने के लिये मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उनका नंबर लगातार आउट ऑफ  रेंज रहा। जानकारों का कहना है कि लॉक डाउन के चलते अधिकारी और कर्मचारी रेस्ट मोड पर हैं। इसके चलते अधिकांश अधिकारी और कर्मचारियों के मोबाइल बंद आ रहे हैं।

Created On :   20 April 2020 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story